पूर्णिया:बिहार के पूर्णियाके मधुबनी थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी की लाश संदिग्ध स्थिति में कमरे से बरामद की गई है. नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घटना को लेकर परिजनों ने पड़ोस में रह रहे तीन बच्चों के बाप पर हत्या का आरोप लगाया है.
तीन बच्चों का बाप शादी के लिए बना रहा था दबाव: युवती के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले तीन बच्चों के पिता की उनकी बेटी पर गलत नजर थी. वह उसके साथ गलत करना चाहता था. लड़की को तीन बच्चों का बाप पटाने में लगा था और उसे तरह-तरह के प्रलोभन देने में लगा रहता था. लड़की को शख्स ने मोबाइल फोन खरीद कर दिया और बात करने के लिए धमकी भी दे रहा था.
मामले को लेकर हुई थी पंचायत: इस बात की जानकारी लड़की ने अपने माता-पिता को दी. परिजनों द्वारा सारी बात की जानकारी गांव के मुखिया को दी गई. जिसके बाद पंचायती बैठायी गई. मगर उस पंचायत में व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ. नाबालिग की मां दूसरे के घर में बर्तन साफ करने का काम करती है. उसके पिता ठेला चला कर परिवार का पालन पोषण करते हैं.
"पहले बेटी को मोबाइल दिया और बोला हमसे बात करो. बात नहीं करोगी तो तुम्हारे बाप और भाई को उड़ा देंगे. बेटी ने मुझे बताया कि मम्मी मोबाइल फोन दिया है. उसके बाद हमने पंचायती बैठाया और मुखिया जी को बोले कि देखिए मेरी बेटी को मोबाइल दिया है."- मृतका की मां
परिजनों ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप:मां ने बताया कि बेटी को मोबाइल देने वाले व्यक्ति के तीन बच्चे हैं. मेरी बेटी को मोबाइल देने के पीछे उसकी गलत मंशा थी. काम से लौटकर आई तो देखा कि बेटी का शव फंदे से लटका हुआ है. वो लोग हमेशा हमलोगों से झगड़ा करता था और उसी ने मेरी बेटी को मारा है. जबरन शादी करना चाहता था. उसकी छवि आपराधिक रही है.