बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'15 साल की बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था' 3 बच्चों के बाप पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Purnea crime

Murder In Purnea: पूर्णिया में तीन बच्चों के बाप पर नाबालिग लड़की की हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है. परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी पर उसकी गलत नजर थी. बात करने के लिए मोबाइल भी दिया था और शादी का दबाव बना रहा था. जब घर पर कोई नहीं था तो जबरन घुसकर छेड़छाड़ करने लगा और असफल होने पर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:12 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णियाके मधुबनी थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी की लाश संदिग्ध स्थिति में कमरे से बरामद की गई है. नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घटना को लेकर परिजनों ने पड़ोस में रह रहे तीन बच्चों के बाप पर हत्या का आरोप लगाया है.

तीन बच्चों का बाप शादी के लिए बना रहा था दबाव: युवती के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले तीन बच्चों के पिता की उनकी बेटी पर गलत नजर थी. वह उसके साथ गलत करना चाहता था. लड़की को तीन बच्चों का बाप पटाने में लगा था और उसे तरह-तरह के प्रलोभन देने में लगा रहता था. लड़की को शख्स ने मोबाइल फोन खरीद कर दिया और बात करने के लिए धमकी भी दे रहा था.

मामले को लेकर हुई थी पंचायत: इस बात की जानकारी लड़की ने अपने माता-पिता को दी. परिजनों द्वारा सारी बात की जानकारी गांव के मुखिया को दी गई. जिसके बाद पंचायती बैठायी गई. मगर उस पंचायत में व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ. नाबालिग की मां दूसरे के घर में बर्तन साफ करने का काम करती है. उसके पिता ठेला चला कर परिवार का पालन पोषण करते हैं.

"पहले बेटी को मोबाइल दिया और बोला हमसे बात करो. बात नहीं करोगी तो तुम्हारे बाप और भाई को उड़ा देंगे. बेटी ने मुझे बताया कि मम्मी मोबाइल फोन दिया है. उसके बाद हमने पंचायती बैठाया और मुखिया जी को बोले कि देखिए मेरी बेटी को मोबाइल दिया है."- मृतका की मां

परिजनों ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप:मां ने बताया कि बेटी को मोबाइल देने वाले व्यक्ति के तीन बच्चे हैं. मेरी बेटी को मोबाइल देने के पीछे उसकी गलत मंशा थी. काम से लौटकर आई तो देखा कि बेटी का शव फंदे से लटका हुआ है. वो लोग हमेशा हमलोगों से झगड़ा करता था और उसी ने मेरी बेटी को मारा है. जबरन शादी करना चाहता था. उसकी छवि आपराधिक रही है.

मुखिया ने दिया था सुरक्षा का आश्वासन: वहीं लड़की के मामा ने बताया कि पंचायत में हमें आश्वासन दिया गया था कि आज के बाद कभी भी इस तरह का काम मेरी भगिनी के साथ नहीं होगा. मुखिया जी ने मोबाइल रख लिया. पंचायत में बहुत से लोग आए थे.

"हमें पंचायती से समझा कर भेज दिया गया. बोला गया था कि कुछ गलत नहीं होगा. लेकिन मेरी भगिनी के साथ गलत हो गया. हमें लग रहा है कि हत्या की गई है. मेरी बहन और जीजाजी काम पर गए थे. घर पर कोई नहीं था."- मृतका का मामा

थाना प्रभारी का बयान: वहीं मधुबनी थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि लड़की के परिजनों के द्वारा लप्पू पासवान पर बेटी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. साथ ही शादी का प्रलोभन दिया दिया था. उसके लिए लप्पू ने उसे मोबाइल भी खरीदकर दिया था. मगर लड़की ने इन सभी बातों की जानकारी परिजनों को दिया.

"परिजनों का कहना है कि जब पीड़ित की मां और पिता बाहर थे तो चुपके से घर में घुसकर लप्पू ने फिर छेड़छाड़ की. नाबालिग ने विरोध किया तो उसे मार डाला और हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया. मामले की जांच जारी है. फिलहाल आरोपी घर छोड़कर फरार है. "''- श्वेता कुमारी, मधुबनी थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ें-शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक को पड़ा महंगा, परिजनों ने दी खौफनाक सजा, 20 दिन बाद कुएं से मिला शव - Murder In Nalanda

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details