फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में बाप-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि टोहाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही 16 साल के बेटे की हत्या कर दी. पिता नशेड़ी है और शाम को बाप-बेटे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद आधी रात को पिता ने चारपाई के पाये से अपने बेटे के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसका मर्डर कर दिया.
पिता ने ले ली अपने ही बेटे की जान: मिली जानकारी की मुताबिक, सचिन दसवीं क्लास में पढ़ता था और तीन बहनों का इकलौता भाई था. पुलिस ने मृतक किशोर की मां की शिकायत पर धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीन ऑफ क्राइम की टीम भी फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के नेतृत्व में जांच में जुटी है. दरअसल, पुलिस को रविवार सुबह नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि टोहाना में गांव कन्हड़ी से अचेत अवस्था में एक युवक को लाया गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृत के सिर चोट के निशान मिले हैं. वहीं, मृत युवक की मां ने पुलिस को मामले की शिकायत दी.
शराब पीने का आदि है आरोपी पिता:मृत युवक की मां माया देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति दलबीर सिंह शराब पीने का आदि है. इसी बात को लेकर घर में अक्सर क्लेश रहता है. शनिवार शाम को दलबीर सिंह और उनके बेटे 16 वर्षीय सचिन के बीच कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उसने बीच बचाव करते हुए खाना खिला कर दोनों को सुला दिया था.पीड़िता ने बताया कि रात करीब 3 बजे उसके पति ने उसे उठाकर बताया कि उसने सचिन की हत्या कर दी.