हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में शराबी पिता ने की इकलौते बेटे की हत्या, सोते समय चारपाई के पाये से सिर पर किए कई वार - Father murdered son in Fatehabad - FATHER MURDERED SON IN FATEHABAD

Father murdered Son in Fatehabad: फतेहाबाद में गांव कन्हड़ी में कहासुनी को लेकर पिता ने बेटे की निर्मम हत्या कर दी. पीड़ित मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति शराब पीने का आदि है. उसने आधी रात को सोते समय बच्चे के सिर पर चारपाई के पाये से कई वार किए. जिससे बच्चा गंभीर घायल हो गया था. उसे अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने जांच कर बताया कि बेटे मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी है.

Father murdered Son in Fatehabad
Father murdered Son in Fatehabad (ईटीवी भारत फतेहाबाद)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 16, 2024, 1:35 PM IST

Father murdered Son in Fatehabad (ईटीवी भारत फतेहाबाद)

फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में बाप-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि टोहाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही 16 साल के बेटे की हत्या कर दी. पिता नशेड़ी है और शाम को बाप-बेटे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद आधी रात को पिता ने चारपाई के पाये से अपने बेटे के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसका मर्डर कर दिया.

पिता ने ले ली अपने ही बेटे की जान: मिली जानकारी की मुताबिक, सचिन दसवीं क्लास में पढ़ता था और तीन बहनों का इकलौता भाई था. पुलिस ने मृतक किशोर की मां की शिकायत पर धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीन ऑफ क्राइम की टीम भी फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के नेतृत्व में जांच में जुटी है. दरअसल, पुलिस को रविवार सुबह नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि टोहाना में गांव कन्हड़ी से अचेत अवस्था में एक युवक को लाया गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृत के सिर चोट के निशान मिले हैं. वहीं, मृत युवक की मां ने पुलिस को मामले की शिकायत दी.

शराब पीने का आदि है आरोपी पिता:मृत युवक की मां माया देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति दलबीर सिंह शराब पीने का आदि है. इसी बात को लेकर घर में अक्सर क्लेश रहता है. शनिवार शाम को दलबीर सिंह और उनके बेटे 16 वर्षीय सचिन के बीच कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उसने बीच बचाव करते हुए खाना खिला कर दोनों को सुला दिया था.पीड़िता ने बताया कि रात करीब 3 बजे उसके पति ने उसे उठाकर बताया कि उसने सचिन की हत्या कर दी.

आरोपी पिता की तलाश कर रही पुलिस: जब वह सुबह उठी तो पता चला कि सचिन के सिर पर चारपाई के पाये से कई बार वार किए गए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद बेटे को तुरंत अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद बेटे को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल बेटे की हत्या के बाद आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में कार सवार युवक पर फायरिंग, छाती में लगी गोली, बाइक सवार तीन युवकों दिया वारदात को अंजाम - Firing on youth in Fatehabad

ये भी पढ़ें:"कल क्या हो...किसने जाना ?"...कुल्लू-मनाली घूमने के लिए निकले 3 दोस्त...लेकिन एक साथ उठ गई अर्थियां - Road Accident in Kurukshetra

ABOUT THE AUTHOR

...view details