लखनऊ :मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में 6 मई को कक्षा 9 की छात्रा की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी. घटना के संबंध में छात्रा की मां ने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे. छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मां के आरोपों की पुष्टि कर दी है. पुलिस और आरोपी पिता की बेटी के खुदकुशी करने की थ्योरी झूठी साबित हुई. पुलिस ने ऑनर किलिंग के शक में आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी.
मोहनलालगंज के एक गांव निवासी सजीवन लाल और उसकी पत्नी सुनीता में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. 10 मार्च को सुनीता मायके चली गई थी. 19 मई को जब वह ससुराल से लौटी तो बेटी रंजना घर से गायब मिली. काफी पूछताछ करने पर भी पिता सजीवनलाल बहानेबाजी करने लगा. इसके बाद मां सुनीता ने पुलिस से शिकायत की.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पिता ने रंजना के खुदकुशी की कहानी बनाकर पुलिस को सुना दी थी. मां ने पिता द्वारा बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मां की शिकायत के बाद जांच शुरू की तो पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस की सख्ती से आरोपी पिता टूट गया. इसके बाद 6 जून को बेटी का शव घर के पिछले हिस्से में छप्पर के नीचे दफनाने की बात बताई. मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर एक माह बाद बुधवार को पुलिस ने रंजना का शव कब्र से खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.