छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेटे के झगड़े से परेशान पिता ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार - BEMETARA MURDER CASE

बेमेतरा के तेलगा गांव में लड़ाई झगड़ा से परेशान पिता ने बेटे पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी है.

Bemetara Murder Case
पिता ने की बेटे की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

बेमेतरा : जिले के कंडरका पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तेलगा गांव में घरेलू झगड़े के दौरान एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि बेटे के लड़ाई झगड़ा से परेशान आकर पिता ने उसकी हत्या कर दिया.वहीं, सूचना मिलने के बाद आरोपी पिता सतानंद सेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पिता ने बेटे पर किया जानलेवा हमला : पुलिस के मुताबिक, तेलगा गांव निवासी आंनद सेन रायपुर में रहता था. वह अपने गांव कभी कभी आना जाना करता था. लेकिन जब भी वह गांव आता तो अपने माता पिता और परिवार वालों से लड़ाई झगड़ा करता था. 17 दिसंबर की शाम आनंद अपने गांव तेलगा आया था. वह शराब के नशे में अपने माता पिता सहित परिवारवालों से गाली गलौच कर मारपीट करने लगा. जिसके बाद रात के समय अपने कमरा में सो गया. इस बीच आनंद के लड़ाई झगड़ा से परेशान पिता सतानंद सेन ने रात में लोहे के हथियार से बेटे की हत्या कर दी.

पुत्र के लड़ाई झगड़ा से परेशान पिता ने मंगलवार को रात में सोए हुए पुत्र पर हमला किया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है : कंवल सिंह नेताम, प्रभारी, कंड़रका चौकी

पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार : बेरला थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कंडरका में धारा 103 (1) बीएनएस के तहतच केस दर्ज कर जांच की जा रही है. एफएसल टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, आरोपी सतानंद सेन उम्र 66 साल को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रेणु जोगी का दीपक बैज को पत्र, कांग्रेस में जेसीसीजे के विलय की जताई इच्छा, कांग्रेस बोली अब तक हमें पत्र नहीं मिला
साइबर ठगी का थाईलैंड और चीन कनेक्शन, 429 करोड़ के फ्रॉड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
छ्त्तीसगढ़ होम गार्ड रिजल्ट 2024, लिखित परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details