पलामू: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया. मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र की है.
धारदार हथियार से की बेटी की हत्या
जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव में मथुरा सिंह अपनी 16 वर्षीय बेटी पम्मी के साथ रहता था. तीन दिन पहले उसका अपनी बेटी से किसी बात पर विवाद हो गया. इसी विवाद में उसने अपनी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में एक गड्ढे में दफन कर फरार हो गया. बेटी की हत्या की खबर ग्रामीणों में फैल गयी. जिसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले शव तलाश की. चैनपुर के सदर अंचलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने दफनाए गए शव को बाहर निकाला. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया.