झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से की बेटी की हत्या, फिर शव को जंगल में दफनाया, आरोपी पिता फरार - Father killed daughter in Palamu

Father killed daughter in Palamu. पलामू के सलतुआ गांव में पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर उसके शव को दफना दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया.

Father killed daughter in Palamu
Father killed daughter in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 12:25 PM IST

पलामू: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया. मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र की है.

धारदार हथियार से की बेटी की हत्या

जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव में मथुरा सिंह अपनी 16 वर्षीय बेटी पम्मी के साथ रहता था. तीन दिन पहले उसका अपनी बेटी से किसी बात पर विवाद हो गया. इसी विवाद में उसने अपनी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में एक गड्ढे में दफन कर फरार हो गया. बेटी की हत्या की खबर ग्रामीणों में फैल गयी. जिसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले शव तलाश की. चैनपुर के सदर अंचलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने दफनाए गए शव को बाहर निकाला. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया.

आरोपी पिता की पुलिस कर रही तलाश

घटना की पुष्टि करते हुए चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, आरोपी पिता फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है और छापेमारी कर रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मथुरा की पत्नी की भी काफी पहले मौत हो चुकी है. वह पहले भी कई आपराधिक मामले में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में तीन साल के मासूम बच्ची की मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें:गुमला में नाबालिग का शव स्कूल के बरामदे से मिला, लाठी-डंडे से पीट कर की गई है हत्या

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में डॉक्टर पिता और दो पुत्री का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर आत्महत्या करने का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details