सोनभद्र: चोपन थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से 10 सितंबर को हुई राकेश गुप्ता की हत्या का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी और सुपारी लेकर हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राकेश गुप्ता की तीन बाइक सवार युवकों ने पहले चाकू से हमला कर घायल किया और फिर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि राकेश गुप्ता नेपिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट निवासी ललित पटेल की बेटी सीमा के साथ मई 2023 में लव मैरिज शादी मंदिर में किया था. सीमा और राकेश की शादी से ललित पटेल खुश नहीं थे. ललित पटेल ने अपने दामाद राकेश की हत्या करने के लिए विनोद कुमार गौड़, सुरेंद्र कुमार गौड़ और आशीष कुमार भारती को 20 लाख रुपये में सुपारी दी थी. विनोद कुमार को एडवांस के तौर पर लगभग 5-6 महीने पहले ही 90 हजार रुपये भी दिये थे. काम होने के बाद बाकी पैसे देने को कहा था. एएसपी ने बताया कि 27 अगस्त भी तीनों ने राकेश गुप्ता की हत्या करने की कोशिश की थी.
एडिशनल एसपी ने बताया कि ललित पटेल द्वारा तय की गई डील के अनुसार 10 सितंबर को राकेश गुप्ता बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान घर से 100 मीटर पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र के पास बाइक पर सवार होकर विनोद कुमार गौड़, सुरेंद्र कुमार गौड़ और आशीष भारती घात लगाए बैठे थे. जैसे ही राकेश गुप्ता बाइक से पहुंचा तो बाइक से खींच कर उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद तमंचे से गोली मार दी. वहीं, राकेश की बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा था. एडिशनल एसपी ने बताया कि तीनों ही आरोपी को ललित पटेल द्वारा ही अवैध तमंचा कारतूस और चाकू उपलब्ध कराया गया था. चोपन पुलिस एसओजी और सर्विलांस की टीम ने मुख्य साजिशकर्ता युवक के ससुर ललित पटेल और भाड़े के हत्यारे विनोद कुमार गौड़, सुरेंद्र कुमार गौड़,आशीष कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अवैध असलहा तमंचा और चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास से एक बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में पिता की हत्या; जादू-टोना के चक्कर में मां को लाठी से पीटा, पिता का सिर कुल्हाड़ी से काटकर किया अलग