रुड़की: बच्चों की स्कूल की फीस जमा ना करने के लिए एक पिता ने अपने ही दो बच्चों के अपहरण का झूठा षड्यंत्र रच डाला और बच्चों के अपहरण की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चों की तलाश शुरू की, तो अपहरण का पूरा मामला झूठा निकला. बहरहाल वादी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
पिता ने बच्चों के अपहरण का झूठा षड्यंत्र रचा:पुलिस के मुताबिक 14 सितंबर को एक व्यक्ति ने थाना पथरी में प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि घर से स्कूल गए उसके दो नाबालिग बच्चों का अज्ञात शख्स द्वारा अपहरण किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. मामले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा बच्चों की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसके बाद गठित की गई टीमों ने बच्चों की तलाश शुरू की. इसी बीच टीम ग्राम बसेड़ी पहुंची तो दोनों गुमशुदा बच्चे अपनी बुआ के घर पर सुरक्षित मिले.