हल्द्वानी: घर से बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गई. घटना नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बच्चों और परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया. और बिना शोर शराबे के बेटी को विदा करने का फैसला लिया.
मामले के मुताबिक, लालकुआं वार्ड नंबर एक निवासी अनिरुद्ध कुमार की बेटी की 12 दिसंबर शादी तय हुई. शादी वाले घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. सभी नाते-रिश्तेदार भी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए. पूरे घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल. बारात नगर पंचायत के बारात घर में आनी है. जहां 11 दिसंबर को पिता बारात के स्वागत की तैयारी में जुटा हुआ था.
बताया जा रहा कि पिता अनिरुद्ध बारात घर में खाने-पीने के सामान की व्यवस्था कर रहा था. इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिवार वाले अनिरुद्ध को पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अनिरुद्ध को मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया.