ETV Bharat / state

चकराता त्यूणी मार्ग पर भीषण हादसा, बर्फ देखने लोखंडी जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 1 की मौत 4 घायल - CHAKRATA ROAD ACCIDENT

विकासनगर में चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर पर्यटकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी

CHAKRATA ROAD ACCIDENT
चकराता में हादसा (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 16 hours ago

Updated : 15 hours ago

विकासनगर: चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. चार लोग घायल हुए हैं. कार सवार घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चकराता सीएचसी ले जाया गया.

200 मीटर गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार: चकराता से पांच पर्यटक लोखंडी घूमने आए थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में पांच लोग सवार थे. इनमें तीन युवक और दो युवतियां थीं. कार दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी. मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के क्षेत्रीय पटवारी अनिल चौहान और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से गम्भीर हालत में पांचों पर्यटकों को बाहर निकाला.

चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार (VIDEO- ETV Bharat)

हादसे में एक पर्यटक की मौत: इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस और तहसील के वाहनों से सीएचसी चकराता पहुंचाया गया. अस्पताल के डाक्टर ने एक युवक करन रावत को मृत घोषित कर दिया. दो युवतियों और दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चकराता के डाक्टर रोहित कुमार ने गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

लोखंडी जाते समय हुआ हादसा: राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया की एक वाहन संख्या uk0 7-bm-0257 आज सुबह चकराता से लोखंडी की तरफ जाते हुए ग्राम लोहारी लोखंडी मिनार के पास अनियंत्रित होकर दो सो मीटर गहरी खाई में जा गिरा. उन्होंने बताया कि कार मे तीन युवक और दो युवतियों कुल पांच लोग सवार थे. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता भेजा गया.

हादसे में चार लोग घायल: जहां डॉक्टर ने करन रावत उम्र 24 साल चम्बा आराकोट टिहरी को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों में ऋषभ उम्र 27, निवासी इद्रापुरम दिल्ली, आकाश उम्र 28 साल चम्बा, कुमारी वैशाली उम्र 25 देहरादून, कुमारी सपना उम्र 21 साल रायवाला देहरादून को हायर सेंटर रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें:

विकासनगर: चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. चार लोग घायल हुए हैं. कार सवार घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चकराता सीएचसी ले जाया गया.

200 मीटर गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार: चकराता से पांच पर्यटक लोखंडी घूमने आए थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में पांच लोग सवार थे. इनमें तीन युवक और दो युवतियां थीं. कार दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी. मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के क्षेत्रीय पटवारी अनिल चौहान और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से गम्भीर हालत में पांचों पर्यटकों को बाहर निकाला.

चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार (VIDEO- ETV Bharat)

हादसे में एक पर्यटक की मौत: इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस और तहसील के वाहनों से सीएचसी चकराता पहुंचाया गया. अस्पताल के डाक्टर ने एक युवक करन रावत को मृत घोषित कर दिया. दो युवतियों और दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चकराता के डाक्टर रोहित कुमार ने गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

लोखंडी जाते समय हुआ हादसा: राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया की एक वाहन संख्या uk0 7-bm-0257 आज सुबह चकराता से लोखंडी की तरफ जाते हुए ग्राम लोहारी लोखंडी मिनार के पास अनियंत्रित होकर दो सो मीटर गहरी खाई में जा गिरा. उन्होंने बताया कि कार मे तीन युवक और दो युवतियों कुल पांच लोग सवार थे. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता भेजा गया.

हादसे में चार लोग घायल: जहां डॉक्टर ने करन रावत उम्र 24 साल चम्बा आराकोट टिहरी को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों में ऋषभ उम्र 27, निवासी इद्रापुरम दिल्ली, आकाश उम्र 28 साल चम्बा, कुमारी वैशाली उम्र 25 देहरादून, कुमारी सपना उम्र 21 साल रायवाला देहरादून को हायर सेंटर रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 15 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.