नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर से दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. जहां सनकी बाप-बेटे ने किसी विवाद को लेकर तीन महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. दोनों ने घर में घुसकर तीनों महिला को पीटा और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
घर में घुसकर मारपीट:मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में सनकी बाप-बेटा ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान 3 महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गयी हैं. जिनका इलाज नवादा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस बाबत महिलाओं ने नवादा नगर थाना में लिखित आवेदन देकर पिता-पुत्र पर कार्रवाई की मांग की है.
लिखित आवेदन दिया गया: बताया जा रहा कि मामला नवादा जिले के बड़ी दरगाह मुहल्ले का है. जहां घर के बाहर पेशाब करने से मना करने पर पिता-पुत्र ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की. इस मारपीट में तीन महिलाएं जख्मी हो गई. जख्मी महिलाओं ने प्राथमिक उपचार के बाद नगर थाना आकर लिखित आवेदन दिया और मोहम्मद रहमान, मो.अरमान एवं पिता मो .गिरानी पर मारपीट का आरोप लगाकर न्याय की मांग की है.