सिरोही. आबूरोड एडीजे-2 आबूरोड न्यायाधीश ग्रीष्मा शर्मा ने हत्या के एक मामले में फैसला सुनाते हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व 20-20 हजार के अर्थदंड से दण्डित किया है.
अपर लोक अभियोजक हसीब सिद्धकी ने बताया कि आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के खारा गांव ने 14 जुलाई, 2021 में केसाराम पुत्र कसनाराम गरसिया की हत्या उसके भाई भगाराम और भतीजे सकुराराम ने कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद तत्कालीन थानाधिकारी बलभद्रसिंह को मामले की जांच सौपी गई. मामले में घटना के बाद से आबूरोड एडीजे-2 में ट्रायल चला. जिसमें 29 जून को फैसला आया और मामले में भगाराम और सकुराराम को हत्या के मामले में न्यायाधीश ग्रीष्मा शर्मा ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास का फैसला सुनाया. एपीपी हसीब सिद्धिकी ने बताया कि ट्रायल के दौरान 15 गवाहों को परीक्षित करवाया गया. इसके साथ ही 38 दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए. जिसके बाद यह फैसला सुनाया गया.