कुशीनगर : जिले के कसया थाना क्षेत्र में भतीजी से छेड़खानी का विरोध करने पर चाचा की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस टीम तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
परिजनों का आरोप था कि कसया थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सगी नाबालिग बहनों से गांव का युवक अक्सर छेड़खानी करता था. कई बार आरोपी युवक स्कूल आते जाते वक्त भी छेड़खानी की घटना को अंजाम दे चुका था. जब युवक की हरकतें लगातार बढ़ती रहीं तो बहनों ने पूरी बात अपने चाचा (45) को बता दी थी. जिसके बाद किशोरियों के चाचा जब युवक की शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे तो आरोपियों ने कहासुनी शुरू कर दी. आस पास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया था.
परिजनों ने बताया कि 4 नवंबर की देर शाम किशोरियों के चाचा शिकायत दर्ज कराने के लिए पिता के साथ बाइक से जा रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने रोक लिया और चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले थे. घायल अवस्था में चाचा को अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक के परिवार से हम लोगों का विवाद था. कहासुनी के दौरान गुस्से में चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार तीसरे अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में महिला की निर्ममता से हत्या, खेत में पड़ा मिला लहूलुहान शव
यह भी पढ़ें : कुशीनगर के युवक की पुणे में हत्या, साथी ने 20 सेकेंड में लोहे के रॉड से 11 बार किया हमला, CCTV फुटेज आया सामने