उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 दिन से न्याय के लिए भटक रहे पिता-पुत्री ने की आत्मदाह की कोशिश; मकान से बेदखल की सुनवाई न होने पर तहसील दफ्तर में उठाया कदम - Attempt to set fire in office - ATTEMPT TO SET FIRE IN OFFICE

गोरखपुर में मकान से बेदखल पीड़ित पिता-पुत्री ने आत्मदाह का प्रयास किया, दोनों के अचानक उठाए कदम से चौरीचौरा तहसील मुख्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी

दो हफ्ते से न्याय पाने के लिए भटक रहा एक परिवार
दो हफ्ते से न्याय पाने के लिए भटक रहा एक परिवार (Photo Credit ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 5:48 PM IST

तहसील मुख्यालय में सुसाइड की कोशिश (VIDEO Credit ETV BHARAT)


गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील मुख्यालय में शनिवार को एक पीड़ित पिता - पुत्री ने अपने ऊपर डीजल गिराकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. अचानक दोनों के उठाए कदम से तहसील दफ्तर में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कर्मचारी और पुलिसकर्मियों ने बचाने का प्रयास किया. पिता पुत्री के आत्मघाती कदम उठाने के बाद अब अधिकारियों की नींद खुली और वह जल्द समाधान कराने का आश्वासन देते दिखे. इससे पहले वह एसडीएम ऑफिस से लेकर सोनवर्षा पुलिस चौकी, एम्स और चौरीचौरा पुलिस थाने में भी शिकायत लेकर गए. लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई.

पिछले पन्द्रह दिन से जमीनी विवाद का निपटारा नहीं होने पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर डुमरी खास के एक पिता- पुत्री ने तहसील मुख्यालय पर अपने सुसाइड करने की कोशिश की. चौरीचौरा तहसील पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पिता - पुत्री को आत्मदाह करने से बचा कर दोनों को हिरासत में लेकर थाने चले गए. इस घटना से पूरे तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई.

चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खास निवासी घनश्याम ने बताया कि, अपने ही मकान में हिस्सा लेने के लिए पिछले पंद्रह दिनों से तहसील, थाना का चक्कर काट रहा है. पीड़ित ने बताया कि, भाई ने उसके भी हिस्से के मकान पर कब्जा कर लिया है. मकान में वह लोग निर्माण कार्य भी कर रहे हैं. लेकिन उनके हिस्से की मकान नहीं दे रहे हैं.

घनश्याम अपनी पुत्री प्रीति के साथ शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंचा और डीजल गिराकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा. मौके पर नायब तहसीलदार संजय कुमार सिंह ने पिता पुत्री को समझाया और जल्दा समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया.


ये भी पढ़ें :दलित युवक के आत्मदाह मामले की जांच करेगी SIT, जमीन कब्जा करने से आहत होने के बाद उठाया था कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details