उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोरी में महिला की लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, पिता और मामा निकले कातिल - married daughter in Hardoi - MARRIED DAUGHTER IN HARDOI

हरदोई में कुछ दिन पहले एक महिला का शव सड़क के किनारे बोरी में मिला था. अब पुलिस मामले में महिला के पिता और मामा को गिरफ्तार किया है. जाने पूरी वारदात.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 7:49 PM IST

पिता और मामा ही निकले कातिल

हरदोई: जिले में 30 मार्च की सुबह थाना सांडी के परसापुर में एक महिला का शव सड़क के किनारे बोरी में बंद मिला था. अब पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके पिता ने ही अपने साले के साथ मिलकर की थी. बता दें कि मृतका के पिता की तहरीर पर ही पुलिस ने महिला के पति सहित ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज किया था. यह मुकदमा दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गैर इरादतन हत्या करने के मामले में हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने महिला के पिता और मामा को गिरफ्तार किया है.

ये है मामला

बता दें कि 30 मार्च को ग्राम परसापुर से सांडी थाना पुलिस को एक संदिग्ध बोरी पड़ी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जब बोरी को खोला तो, उसमें महिला का शव मिला. बोरी में महिला के दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे. महिला का सर पूरी तरीके से कुचला हुआ था. बैग की तलाशी के दौरान महिला की पहचान आधार कार्ड से हुई, जिसमें 22 वर्षीय सुनैना पुत्री ज्ञानेंद्र निवासी कुमरौली पोस्ट तुर्तीपुर हरदोई के रूप में हुई.

पुलिस ने की आगे की कार्रवाई शुरू

वहीं, मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने कहा कि महिला का रवैया ठीक नहीं था, जिसके कारण परिजन बेहद परेशान थे. महिला के पिता ने कई बार समझाया, लेकिन महिला नहीं मानी. महिला का अलग-अलग लोगों से संबंध होने से पिता नाराज था. इसके बाद पिता अपने साले राम गोपाल के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और शव बोरी में बंद कर फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः विवाहिता की हत्या के बाद हाथ-पैर बांध बोरे में भरकर फेंकी लाश, ससुरालियों की तलाश में पुलिस - Hardoi Murder

ये भी पढ़ेंः कॉन्स्टेबल ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर को पीटा, 8 सेकेंड में मारे चार घूंसे, वीडियो वायरल






ABOUT THE AUTHOR

...view details