फतेहपुर:जिलेकी एक महिला का 3 साल पहले गुजरात के सूरत जिले से अपहरण हो गया था. इसको लेकर सीबीआई का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेटर में सीबीआई की ओर से महिला की जानकारी देने वाले को 3 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. हालांकि वायरल लेटर की किसी भी तरह की पुष्टि ईटीवी भारत मीडिया संस्थान नही करता है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे सीबीआई के लेटर में बताया गया है कि फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के यादगारपुर दलाबला खेड़ा गांव के रहने वाले भगवान दीन रैदास की बेटी रितु देवी 23 फरवरी 2021 को सूरत जिले के मोहल्ला मदनपुरा थाना लिम्बायत ले जाई गयी थी. लेटर में यह भी जिक्र किया गया है कि यहां से 21 मई 2021 की रात से महिला अचानक लापता हो गई थी. जिसका अभी तक कोई पता नही चल सका है.
इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीबीआई लखनऊ ने रिपोर्ट दर्ज की है. साथ ही वायरल लेटर में महिला की सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है. लेटर में सीबीआई की ओर से अपहृत महिला की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखे जाने का उल्लेख भी किया गया है. सीबीआई कार्यालय लखनऊ द्वारा वायरल लेटर की मानें तो इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. प्रकरण की विवेचना की जा रही है.
सूरत से 3 साल पहले महिला का हो गया था अपहरण, सीबीआई पता बताने वाले को देगी 3 लाख इनाम! - Fatehpur News
फतेहपुर की युवती का गुजरात से तीन साल पहले अपहरण हो गया था. इस संबंध में सीबीआई का एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं लेटर में क्या लिखा है?
सीबीआई का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल. (Photo Credit; Social media)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 12, 2024, 10:20 PM IST