उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भेष बदलने में माहिर महाठग का कारनामा; पैसे दोगुने करने का लालच देकर हड़प लिए 150 करोड़, ऐसे आया पकड़ में - Fatehpur police arrested accused - FATEHPUR POLICE ARRESTED ACCUSED

जिला पुलिस ने कर्मेपुर मोड़ से भेष बदलने में माहिर नटवरलाल ठग को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ठग फतेहपुर से 150 करोड़ की ठगी कर फरार था. पुलिस ने आरोपी ठग पर 25000 का इनाम घोषित कर रखा था.

पुलिस ने 150 करोड़ की ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 150 करोड़ की ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 6:48 PM IST

सुलतानपुर: यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने डेढ़ सौ करोड़ की ठगी करने वाले नटवरलाल को बुधवार को गिरफ्तार किया है. सुलतानपुर घोष थाना पुलिस और प्रयागराज एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. करीब 150 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले और 25,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त राजेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजेश मौर्या को कर्मेपुर मोड़ से सुलतानपुर घोष थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक राजेश भेष बदलने में माहिर है और उसने कई जिलों से करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये ठगे हैं.

पुलिस ने 150 करोड़ की ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार (Video credit- Etv Bharat)


बता दें कि जनपद के सुलतानपुर घोष थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के रहने वाला राजेश मौर्य लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देता था. इस तरह करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये कई जिलों से इकट्ठा किए और रफूचक्कर हो गया था.

एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि राजेश मौर्य मध्य प्रदेश के इंदौर महानगर के नेहरू नगर में राजा सिंह के नाम से रह रहा था. उसने अपना हुलिया पूरी तरह से बदल रखा था. वह सरदार के भेष में रहा करता था. जिससे लोग उसकी पहचान न कर पाए, राजेश मौर्या ने साल 2007 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मार्केटिंग का काम किया और बाद में एन.जी.ओ. के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी के जरिए फंसाया. उसने आर.के.एम. शिक्षण संस्थान नामक एन.जी.ओ. रजिस्टर करवा कर लोगों को दो-गुना लाभ का लालच देकर करोड़ों रुपये इकट्ठा किए.

एसपी ने बताया कि उसकी धोखाधड़ी की कहानी उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी फैली हुई थी. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजेश मौर्या ने फर्जी दस्तावेजों और रसीदों के माध्यम से लोगों को गुमराह किया और उनसे पैसा हड़प लिया. उसके खिलाफ कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और वह लगातार वेश बदलकर अपने ठिकाने बदलता रहता था. जिस कारण वह अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर था, परन्तु अब पुलिस को सफलता मिली है.

एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर था. आरोपी भेष बदल कर रह रहा था. इसके द्वारा फतेहपुर के साथ अन्य जनपद के लोगों से भी धन वसूली की गई थी. एसटीएफ की मदद से बुधवार को फतेहपुर की सुलतानपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी पर आयकर विभाग ने भी भी कार्रवाई की थी.

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर के गोमती में नहाने गए तीन किशोर डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में व्यापारी की हत्या; रुपयों के लेनदेन में सिर पर मारी गोली, घर से 100 मीटर दूर वारदात - Murder in Sultanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details