उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'कोतवाल ने मुझे गालियां दीं, इंसाफ दिलाना', VIDEO जारी कर भाजपा नेता ने की आत्महत्या की कोशिश, कानपुर रेफर - Fatehpur BJP leader attempt suicide

फतेहपुर में कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाकर भाजपा नेता ने आत्मघाती कदम उठा लिया. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया.

भाजपा नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
भाजपा नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 11:27 AM IST

फतेहपुर : नर्सिंग होम संचालक और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री डॉ. अमित शर्मा ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. इससे उनकी हालत गंभीर हो गई. नर्सिंग होम कर्मी उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया. घटना से पहले भाजपा नेता ने एक वीडियो भी जारी किया. इसमें उन्होंने कोतवाल पर गाली देने और धमकाने का आरोप लगाया. घटना शनिवार देर रात की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नासेपीर स्थित कृष्णा नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अमित शर्मा उर्फ शुभम शर्मा (30) भाजपा पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री भी हैं. शनिवार की रात 11 बजे के करीब उन्होंने 2 मिनट 27 सेकेंड का वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि 'आज मैं एक एप्लीकेशन लेकर कोतवाली गया था. इस बीच अचानक कोतवाल तारकेश्वर राय आकर गोलियां देने लगे. वहां से भगाने लगे. अगर भाजपा कार्यकर्ता के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ कैसा हो सकता है. मैं अपने प्रमुखों के पास लगातार सब कुछ भेज रहा हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. कोतवाल ने मेरे मान-सम्मान को ठेंस पहुंचाई. जिस तरह से मेरी बेइज्जती हुई है शायद वैसी किसी कार्यकर्ता की नहीं हुई होगी. कोतवाल ने मुझे बेइज्जत किया. आज मेरे साथ हुआ, कल किसी के साथ भी हो सकता है.कोतवाल-चौकी इंचार्ज हम लोगों को हरेस करते रहेंगे, हम लोग मरते रहेंगे'.

वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद रात के करीब 12 बजे अमित शर्मा ने आत्महत्या की कोशिश की. इससे उनकी हालत गंभीर हो गई. निजी नर्सिंग होम के कर्मी उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. निजी अस्पताल संचालकों की यूनियन पदाधिकारी भी पहुंच गए. हालत गंभीर होने पर भाजपा नेता को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं. वहीं सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने मीडिया को बताया कि अमित शर्मा लगातार उन पर समझौते को लेकर दबाव बना रहे थे. उनकी बात न मानने पर इस तरह के फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं.

इस मामले में पहुंचे थे कोतवाली :राज्य महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद सदर कोतवाली में एक महिला ने अमित शर्मा को अपना पति बताते हुए 5 लोगों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इसी मामले को लेकर कई दिनों से खींचतान चल रही है. इसी केस में भाजपा नेता कोतवाली पहुंचे थे. वहीं दूसरी ओर आज भाजपा नेता बैठक कर कोतवाल के खिलाफ मोर्चाबंद की रणनीति तैयार करेंगे.

यह भी पढ़ें :महराजगंज की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती के साथ नेपाल में रेप, 4 भारतीय समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details