फतेहपुर : नर्सिंग होम संचालक और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री डॉ. अमित शर्मा ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. इससे उनकी हालत गंभीर हो गई. नर्सिंग होम कर्मी उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया. घटना से पहले भाजपा नेता ने एक वीडियो भी जारी किया. इसमें उन्होंने कोतवाल पर गाली देने और धमकाने का आरोप लगाया. घटना शनिवार देर रात की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नासेपीर स्थित कृष्णा नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अमित शर्मा उर्फ शुभम शर्मा (30) भाजपा पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री भी हैं. शनिवार की रात 11 बजे के करीब उन्होंने 2 मिनट 27 सेकेंड का वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि 'आज मैं एक एप्लीकेशन लेकर कोतवाली गया था. इस बीच अचानक कोतवाल तारकेश्वर राय आकर गोलियां देने लगे. वहां से भगाने लगे. अगर भाजपा कार्यकर्ता के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ कैसा हो सकता है. मैं अपने प्रमुखों के पास लगातार सब कुछ भेज रहा हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. कोतवाल ने मेरे मान-सम्मान को ठेंस पहुंचाई. जिस तरह से मेरी बेइज्जती हुई है शायद वैसी किसी कार्यकर्ता की नहीं हुई होगी. कोतवाल ने मुझे बेइज्जत किया. आज मेरे साथ हुआ, कल किसी के साथ भी हो सकता है.कोतवाल-चौकी इंचार्ज हम लोगों को हरेस करते रहेंगे, हम लोग मरते रहेंगे'.