फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पर बांदा जिले के एक भाजपा नेता ने 50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. पीड़ित भाजपा नेता ने संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि, उन्हें संगठन में उचित दयित्व और पद दिलाने के नाम पर फतेहपुर के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने 50 लाख रुपये पार्टी फंड में जमा करने को लिए थे. उनका आरोप है कि, उन्होंने पार्टी फंड में जमा न करके अपने पास रख लिए हैं. हालांकि जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि, ये मेरी छवि को धूमिल करने की विरोधियों की साजिश है. अजित कुमार गुप्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज दर्ज कराएंगे.
वहीं बांदा बीजेपी नेता अजित कुमार गुप्ता की ओर से पार्टी नेता को लिखी गई चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फतेहपुर जिले में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनितिक गलियारे में जिला अध्यक्ष पर 50 लाख रुपये पार्टी के चंदे की रकम दबाने के आरोप पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ जांच कमेटी का गठन (Photo Credit; ETV Bharat) दरअसल कानपुर-बुंदेलखंड के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजित कुमार गुप्ता ने पत्र में आरोप लगाया है कि कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के जरिए पार्टी फंड में 50 लाख रुपये जमा करने को कहा गया था. ये बात भी हुई थी कि संगठन में भी उचित दायित्व दिलाया जाएगा. उनका आरोप है कि फतेहपुर के जिलाध्यक्ष ने पार्टी व मेरे साथ विश्वासघात किया है. पार्टी के नाम पर वसूली करने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि न्याय नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई भी करूंगा.
बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ लिखी गई चिट्ठी (Photo Credit; ETV Bharat) प्रदेश बीजेपी ने आरोप पर लिया संज्ञान
फतेहपुर जिला अध्यक्ष के खिलाफ शनिवार को ही प्रदेश बीजेपी ने संज्ञान ले लिया. अब इस मामले में प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला की ओर से मुखलाल पाल को पत्र लिखा गया है. जिसमें मुखलाल पाल से सात दिनों के अंदर इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. वहीं इस मामले के निस्तारण के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर तीन सदस्य समिति भी गठित की गई है. जिसमें प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान और प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी को शामिल किया गया है. भाजपा नेता अजीत गुप्ता का आरोप है, मुखलाल पाल ने 50 लाख रुपये पार्टी फंड के नाम पर मांगे थे. मगर उन्होंने वह 50 लाख रुपये खुद ही रख लिए.
यह भी पढ़ें :बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- महंगाई के लिए बीजेपी जिम्मेदार, ये आंकड़ों में भी बोलते झूठ, 75 दिन का किया जाए कुंभ मेला