हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी, 10 लोग लापता, बुजुर्ग का शव मिला, ग्रामीणों ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला - FATEHABAD ROAD ACCIDENT

Fatehabad Road Accident: शनिवार शाम अचानक कोहरा छाने से फतेहाबाद में सड़क हादसा हो गया. क्रूजर गाड़ी नदी में गिर गई.

Fatehabad Road Accident
Fatehabad Road Accident (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 6:46 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 9:20 AM IST

फतेहाबाद: देर रात अचानक से हरियाणा के आठ जिलों में घना कोहरा छा गया. जिसके चलते फतेहाबाद में सड़क हादसा हो गया. यहां कोहरे के चलते क्रूजर गाड़ी नहर में गिर गई. हादसे में क्रूजर में सवार 12 लोग लापता हो गए थे. जिनमें से अभी तक एक बुजुर्ग के शव को निकाला गया है. वहीं 10 साल के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. अभी भी 10 लोग लापता हैं. रातभर गोताखोर और प्रशासनिक टीमें तलाश में जुटी रहीं. सरदारे वाला गांव रतिया के पास ये हादसा हुआ. जहां घने कोहरे के चलते सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई.

फतेहाबाद में भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी? जानकारी के अनुसार, गांव महमड़ा के कुछ लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. देर रात करीब 10 बजे वो क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी रतिया के गांव खाई से होते हुए सरदारे वाला की तरफ आ रही थी, तभी भाखड़ा नहर के पुल पर घनी धुंध के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

10 लोग लापता: चालक ने गाड़ी नहर में गिरने से ठीक पहले छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, गाड़ी में सवार 12 अन्य लोग नहर में गिर गए. जिनमें से 10 लापता हैं. अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. हादसे की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई.

ये भी पढ़ें- कोहरे का कहर: जींद में परिवहन समिति की बस क्यू शेल्टर में घुसी, 10 लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN JIND

ये भी पढ़ें- हरियाणा में धुंध का कहर, फतेहाबाद में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 3 घायल - FATEHABAD ROAD ACCIDENT

Last Updated : Feb 1, 2025, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details