हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में खाद से भरे दो ट्रैक्टर जब्त, किसानों का फूटा गुस्सा, जमकर काटा बवाल - FATEHABAD FERTILIZER TRACTOR SEIZED

फतेहाबाद में खाद से भरे दो ट्रैक्टर जब्त कर किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों ने खाद के कालाबाजारी का आरोप लगाया है.

Fatehabad fertilizers full tractors seized
फतेहाबाद में खाद से भरा दो ट्रैक्टर जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2024, 1:14 PM IST

फतेहाबाद:इन दिनों पूरे हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत किसान झेल रहे हैं. इस बीच गुरुवार रात फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र में किसानों ने खाद से भरे दो ट्रैक्टर को जब्त कर जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि डीएपी खाद की कालाबाजारी के उद्देश्य से रातों रात सैकड़ों बैग दूसरी जगह भेजे जा रहे थे. इधर हंगामे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रैक्टर को भट्टू थाने ले गए.

फतेहाबाद में किसानों को नहीं मिल रही डीएपी खाद: जानकारी के अनुसार दीवाली के दिन सैकड़ों किसान भट्टू मंडी में डीएपी खाद के लिए सहकारी और निजी खाद केंद्रों के बाहर जुटे रहे. अधिकतर किसानों को दिनभर लाइनों में लगे रहने के बावजूद खाद नहीं मिला. त्यौहार के कारण वो वापस लौट गए.

फतेहाबाद किसानों का फूटा गुस्सा (ETV Bharat)

देर रात जब सभी अपने घरों पर त्योहार मनाने में जुटे थे, तो पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की भट्टू टीम को सूचना मिली कि भारी मात्रा में डीएपी खाद भट्टू से बाहर की तरफ ले जाई जा रही है. इसके बाद किसान काफी संख्या में भट्टू के फतेहाबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. साथ ही दो ट्रैक्टर ट्रालियों को रुकवा लिया, जिसमें 300 से ज्यादा डीएपी के बैग भरे हुए पाए गए. इसके बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया.

खाद के कालाबाजारी का लगाया आरोप: किसानों का आरोप है कि इस खाद को दूसरी जगह भेजा जा रहा है, ताकि ब्लैक में खाद को महंगे दामों में बेचा जा सके. किसान को कल दिनभर लाइनों में लगना पड़ा. इसके बावजूद बहुत लोगों को खाद नहीं मिला. दूसरी ओर इतनी भारी मात्रा में खाद अब ट्रालियों में लोड कर बाहर भेजा जा रहा है. इधर, किसानों के हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को अपने साथ थाने ले आई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में डीएपी खाद की कमी! चरखी दादरी में पुलिस के पहरे में हुआ वितरण, किसानों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों में रोष, अधिकारियों पर लगाया कालाबाजारी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details