फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद रोडवेज में तैनात क्लर्क द्वारा हजारों रुपये की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कंडक्टर लगाने की एवज में आरोपी ने 35 हजार रुपये की डिमांड की. हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो फतेहाबाद की टीम ने आरोपी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
कंडक्टर लगाने की एवज में रिश्वत की डिमांड: जानकारी के मुताबिक, क्लर्क सुनील ने फतेहाबाद के राजीव कॉलोनी निवासी विनोद से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कंडक्टर लगाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. जिसकी सूचना विनोद ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी. जब विनोद 20 हजार रुपये देने के लिए क्लर्क सुनील कुमार के पास आया तो मौके पर तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सुनील को रंगे हाथों काबू किया. पहली किस्त 20 हजार और दूसरी 15 रुपये देना तय हुआ था.