उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पुलिस ने मंदिर में प्रेमी युगल की कराई शादी, माता-पिता भी रहे मौजूद

प्रेमी जोड़े के माता-पिता को पुलिस ने मनाया तब हुई शादी.

ETV Bharat
प्रेमी जोड़ो के माता-पिता को पुलिस ने मनाया हुई शादी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 4:43 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने माता-पिता की मौजूदगी में प्रेमी युगल की मंदिर में शादी की रस्म पूरी कराई. वर और वधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई. इसके बाद मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाने की रस्म पूरी की गई. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ देने की कसम खाई. खुशी-खुशी दोनों घर के लिए रवाना हो गए.

राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का निवासी दिनेश कुमार की पुत्री दुर्गा (20) वर्ष मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथल नगला निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र अमित सक्सेना से करीब 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों प्रेमी जन आपस में शादी भी करना चाहते थे.

युवक की शादी दूसरी जगह तय हो गयी थी. इसलिए बीते दिनों दोनों घर से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. जिस पर युवक-युवती ने दोनों के बालिक होने का दावा किया.

इस पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने दोनों पक्षों के माता-पिता तथा प्रेमी युगल को बुलाया. दोनों पक्षों में आम सहमति हो गई. इसके बाद दोनों का सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में विवाह करवा दिया. इस दौरान ग्राम प्रधान यूसुफ, श्याम सुंदर अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़े :संभल हिंसा पर सियासी दंगल; अब कांग्रेसी वहां जाने की तैयारी में, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को दिया नोटिस, आराधना मिश्रा हाउस एरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details