नई दिल्ली/नोएडा:किसानों को आबादी भूखंड आवंटित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक नई पहल की है. प्राधिकरण की ओर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन किसानों को 6 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इस सॉफ्टवेयर के जरिए यह प्रक्रिया सरल और जल्द हो सकेगी. इस ऐप की ओर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 4000 किसानों को भूखंड का लाभ मिलेगा.
भूखंड आवंटित किये जाएंगे:दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की है उनको जमीन अधिग्रहण के ऐवज में 6%, 8% और 10% के भूखंड आवंटित किए जाते हैं. जिनको लेकर किसान लंबे समय से मांग कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं. प्राधिकरण की ओर से अभी भी हजारों किसानों को जमीन के बदले प्लॉट नहीं दिए गए हैं. अब इस प्रक्रिया को जल्द और सुगम तरीके से करने के लिए प्राधिकरण एक ऐप डेवलप कर रहा है. इस ऐप के जरिए जल्द ही किसानों को सर्वे के बाद उनके भूखंड आवंटित हो जाएंगे.