लातेहार: जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह के द्वारा लातेहार में कृषि के विकास के लिए कई अनोखे प्रयास किया जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों में जिले के मनिका प्रखंड के अंतर्गत एजामाड गांव में कृषक पाठशाला बनाई जा रही है. इस कृषक पाठशाला में किसानों को उन्नत खेती की तकनीक से रूबरू कराते हुए साधारण किसानों को उन्नत किसान बनाया जाएगा.
दरअसल मनिका प्रखंड के एजामाड़ गांव में कृषि विभाग का एक प्रक्षेत्र स्थित है. यहां विभाग की लगभग 25 एकड़ भूमि है. परंतु इस भूमि पर खेती नहीं होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था.
जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने इस भूमि के सदुपयोग की योजना बनाई है. करीब 25 एकड़ में फैले इस क्षेत्र में एकीकृत बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना चलाकर भूमि का सदुपयोग करने तथा इसके माध्यम से आसपास के गांवों के किसानों को उन्नत खेती से जोड़ने की योजना तैयार की गई.
प्रक्षेत्र के प्रांगण में किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रशिक्षण भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है. क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से विभिन्न प्रकार की खेती की जाएगी और किसानों को डेमो दिखाकर बताया जाएगा कि नई तकनीक से खेती कर किस प्रकार कम भूमि में भी अच्छी उपज और अच्छी आमदनी की जा सकती है. वहीं प्रशिक्षण भवन में किसानों को खेती के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी.
नई तकनीक से की जा रही है खेती
इधर इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि एजामाड़ गांव में स्थित, कृषि विभाग के क्षेत्र में नई तकनीक से खेती का कार्य आरंभ कर दिया गया है. आने वाले दिनों में यहां कई प्रकार के व्यावसायिक फसलों की भी खेती की जाएगी.