झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में कृषक पाठशाला, किसानों को बताए जाएंगे उन्नत खेती के तरीके - AGRICULTURE DEVELOPMENT IN LATEHAR

लातेहार में कृषि के विकास के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं. इसी क्रम में कृषक पाठशाला की शुरुआत की जा रही है.

AGRICULTURE DEVELOPMENT IN LATEHAR
लातेहार में कृषक पाठशाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 7:50 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 8:04 PM IST

लातेहार: जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह के द्वारा लातेहार में कृषि के विकास के लिए कई अनोखे प्रयास किया जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों में जिले के मनिका प्रखंड के अंतर्गत एजामाड गांव में कृषक पाठशाला बनाई जा रही है. इस कृषक पाठशाला में किसानों को उन्नत खेती की तकनीक से रूबरू कराते हुए साधारण किसानों को उन्नत किसान बनाया जाएगा.

लातेहार में कृषक पाठशाला (Etv Bharat)

दरअसल मनिका प्रखंड के एजामाड़ गांव में कृषि विभाग का एक प्रक्षेत्र स्थित है. यहां विभाग की लगभग 25 एकड़ भूमि है. परंतु इस भूमि पर खेती नहीं होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था.

जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने इस भूमि के सदुपयोग की योजना बनाई है. करीब 25 एकड़ में फैले इस क्षेत्र में एकीकृत बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना चलाकर भूमि का सदुपयोग करने तथा इसके माध्यम से आसपास के गांवों के किसानों को उन्नत खेती से जोड़ने की योजना तैयार की गई.

प्रक्षेत्र के प्रांगण में किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रशिक्षण भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है. क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से विभिन्न प्रकार की खेती की जाएगी और किसानों को डेमो दिखाकर बताया जाएगा कि नई तकनीक से खेती कर किस प्रकार कम भूमि में भी अच्छी उपज और अच्छी आमदनी की जा सकती है. वहीं प्रशिक्षण भवन में किसानों को खेती के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी.

नई तकनीक से की जा रही है खेती

इधर इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि एजामाड़ गांव में स्थित, कृषि विभाग के क्षेत्र में नई तकनीक से खेती का कार्य आरंभ कर दिया गया है. आने वाले दिनों में यहां कई प्रकार के व्यावसायिक फसलों की भी खेती की जाएगी.

विभाग के द्वारा किसानों को डेमो दिखाकर उन्नत खेती की जानकारी दी जाएगी और उन्हें यह बताया जाएगा कि खेती के माध्यम से अच्छी आमदनी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस प्रक्षेत्र में कृषि कार्य के अलावा बकरी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन समेत अन्य सभी इकाइयों से किसानों को रूबरू कराया जाएगा और उनकी आमदनी को बढ़ाने में मदद करने वाली तकनीक बताई जाएगी.

सात गांव के किसानों को पहले चरण में मिलेगा प्रशिक्षण

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में मनिका प्रखंड के साथ गांव के किसानों को कृषक पाठशाला के माध्यम से उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां शिमला मिर्च, तरबूज,मिर्च, टमाटर तथा कई अन्य प्रकार की फसल भी लगाकर किसानों को दिखाए जाने की योजना है. कृषि विभाग की यह योजना अपने आप में अनोखी है. यदि यह सफल हुई तो निश्चित ही किसानों की आय दोगनी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:

क्या छत्तीसगढ़ में नेचुरल फार्मिंग और औषधि क्रांति की संभावनाएं हैं?

नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा, बिना कुछ गिरवी रखे अब 2 लाख तक मिलेगा लोन

विलुप्त होने की कगार पर है धान निकालने का यह परंपरागत तरीका, जानिए बिना मशीन कैसे कूटा जाता है धान

Last Updated : Jan 2, 2025, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details