कवर्धा : शहर में गुरुवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने किसान गर्जन रैली निकाली. किसानों ने 20 सुत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन किसानों को पुलिस ने कलेक्ट्रेट के सामने ही रोक दिया.
20 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन : भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष डोमन चंद्रवंशी ने बताया कि शासन से मांग किया गया है कि केंद्र सरकार धान की राशि की बढ़ाए, जिले में बढ़ते गन्ना उत्पादन को देखते हुए 2 और शक्कर कारखाना खोला जाए, कांग्रेस शासन काल के धान का चौथा किस्त दिया जाए, जिले में एक और जलाशय खोला जाए. इस तरह की 20 सूत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. अगर मांग पूरी नहीं हुई तो जल्द फिर से किसान उग्र आंदोलन करेंगे.