उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में किसानों का अनूठा प्रदर्शन, पेट के बल पहुंचे कलेक्ट्रेट - AGRA FARMERS PROTEST

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कडाके की सर्दी में किसानों ने प्रदर्शन किया.

ETV Bharat
आगरा में किसानों का प्रदर्शन (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 6:30 PM IST

आगरा: जिले में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई की मांग कर रहे किसानों ने शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट पर अनूठा प्रदर्शन किया. किसान सड़क पर लेट कर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाज की. कडाके की सर्दी में किसानों ने ठिठुरते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में पेट के बल जमीन पर लेटे रहे. किसानों ने ऐलान किया कि यदि जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की तो किसान एकजुट होकर कमिश्नर कार्यालय पर अनशन शुरू करेंगे. किसानों ने अपनी मांग का पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया.

18 दिसंबर को विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आत्मदाह का प्रयास किया. किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने जिले में सहकारी समितियों के निर्माणाधीन गोदाम में भ्रष्टाचार की शिकायत थी. लगातार शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने ये कदम उठाया था. जिसके चलते किसान नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत में सुधार होने उन्होंने और उनके साथियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया.

आरोप है कि जिले में 21 सहकारी समिति के गोदामों के निर्माण में 4.12 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. 20 दिन से किसानों का विकास भवन पर आंदोलन चल रहा था. पुलिस ने जबरन किसान नेता श्याम सिंह चाहर को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. शुक्रवार सुबह अस्पताल से किसान नेता दिलीप सिंह और अन्य किसान शुक्रवार सुबह अस्पताल से धरना स्थल विकास भवन पहुंचे. जहां से किसान एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें -यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड; लखनऊ में कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, परिणाम घोषित न होने से थे नाराज - LUCKNOW NEWS

जब तक कार्रवाई, तब तक अनशन रहेगा जारी :किसान मजूदर नेता दिलीप सिंह का कहना है कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है. जिससे सबूत जिला प्रशासन को दिए हैं. इसके बाद भी जिला प्रशासन की ओर से भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसके चलते ही 21 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं. किसान नेता श्याम सिंह 18 दिन से अनशन कर रहे हैं. इस बारे में जिला प्रशासन ने जांच कर ली. मगर, जांच रिपोर्ट उजागर नहीं की जा रही. हमारी मांग है कि इसमें कार्रवाई करें. जब तक भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. किसान अनशन जारी रखेंगे. 15 जनवरी तक कार्रवाई नहीं की गई तो हम कमिश्नर कार्यालय पर अनशन और भूख हडताल करेंगे.

अनोखे प्रदर्शन में ये रहे शामिल :आगरा कलेक्ट्रेट पर किसानों की ओर से लेटकर किए गए प्रदर्शन में बाबूलाल प्रधान, केके प्रधान, धर्मेन्द्र प्रधान, रामू चौधरी, प्रदीप शर्मा, भरत कुशवाह, पप्पू कोली, रामेश्वर तोमर, राज़कुमार शर्मा, गुड्डू चाहर, ओम प्रकाश बघेल, राकेश शर्मा, सूरज पाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, परवीन, लीला, चखन लाल, कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह, समेत अन्य किसान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें -यूपी की सबसे बड़ी आलू मंडी में भ्रष्टाचार, 50 किलो आलू लेकर 47 किलो के दिए जा रहे दाम - SATANPUR POTATO MARKET

ABOUT THE AUTHOR

...view details