हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खनौरी बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी, दातासिंहवाला बॉर्डर पर शांति बहाल - FARMER MOVEMENT ON KHANAURI BORDER

जींद के खनौरी बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार चल रहा है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है.

Farmer Movement on Khanauri Border
खनौरी बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बल (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 7:43 PM IST

जींद: खनौरी बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार जारी है. फिलहाल यहां पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. बावजूद इसके दातासिंह वाला बॉर्डर पर फोर्स को अलर्ट रखा गया है. शनिवार को सीआरपी डीआईजी महेंद्र प्रताप अपनी फोर्स को ब्रीफ करने के लिए दातासिंह वाला बॉर्डर पर पहुंचे. वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन लगातार जारी है.

हर किसान की जान कीमती- धरना स्टेज पर लगातार गुरूबाणी का पठन हो रहा है. धरना स्टेज पर किसा नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि उनकी जान से कीमती उन किसानों की जान है, जो पिछले कई सालों से सरकार की गलत नीतियों के कारण मौत को गले लगा रहे हैं. उन किसानों की जिंदगी बचाने के लिए किसान मजदूर नहीं बैठे बल्कि सरदार जगजीत सिंह का पूरा परिवार बैठा है. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की जिंदगी को लेकर जो चिंता दिखाई है वो चिंता किसान की जिंदगी बचाने के लिए दिखाएं और केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू करे और एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए, जिससे हमारा देश बच सके.

खनौरी बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बल. (Photo- ETV Bharat)

मजबूरी में करना पड़ रहा आंदोलन- किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार किसानों की मांगों को पूरा करती तो किसानों को आंदोलन की राह नहीं अपनानी पड़ती. किसान नेता सुदेश गोयत ने कहा कि सरकार को समझ लेना चाहिए कि एक किसान की बेटी, जवान की धर्मपत्नी भी अपनी जान न्यौछावर करने के लिए तैयार है. 16 दिसंबर को सभी राज्यों में तहसील और जिला स्तर पर ट्रैक्टरों के माध्यम से मार्च किया जाएगा.

सरकार गलती ना करे- खनौरी बॉर्डर पर एसएसपी पटियाला नानक सिंह भी किसानों से मिलने के लिए पहुंचे तथा आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपील की कि वो अपना अनशन त्याग दें और अपना उपचार करवाएं लेकिन जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसान नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती अनशन जारी रहेगा. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने लेटे हुए माइक से कहा कि सरकार ऐसी गलती ना करे, जो किसान बर्दाश्त ना कर पाएं. किसी किसान का नुकसान हुआ तो जिम्मेदार केंद्र सरकार की होगी. सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को गलत समझ रही है.

ये किसान बैठे हैं धरने पर- धरने पर पंजाब के किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, बलदेव सिंह सिरसा, इंद्रजीत कोटबुडा, सुखजिंदर सिंह खोसा, बलदेव सिंह सिरसा, हरियाणा से अभिमन्यु कोहाड भारतीय किसान नौजवान यूनियन, लखविंदर सिंह औलख, होशियार सिंह गिल ने भी धरने को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- अंबाला शंभू बॉर्डर पर किसानों पर वाटर कैनन, किसानों के आरोप का SP ने किया खंडन

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के 10 माह हुए पूरे, जानिए क्या है अन्नदाताओं की अगली रणनीति

ये भी पढ़ें:किसानों के दिल्ली कूच पर विज का बयान, बोले- 'सुप्रीम कोर्ट की बात मानें किसान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details