दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली देहात के किसानों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, सुनाई समस्याएं - FARMERS OF DELHI DEHAT

सफदरजंग रोड स्थित केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास पर दिल्ली देहात के किसान अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे.

दिल्ली देहात के किसानों ने कृषि मंत्री से की मुलाकात
दिल्ली देहात के किसानों ने कृषि मंत्री से की मुलाकात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2025, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल हर वर्ग को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी बीच दिल्ली देहात के किसानों ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों की यह मुलाकात सफदरजंग रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर हुई. जहां किसानें अपनी समस्याओं को कृषि मंत्री के सामने रखा.

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सेहरावत और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी बैठक में उपस्थित थे. यह बैठक किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने और समाधान निकालने के लिए आयोजित की गई थी. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के तमाम मुद्दों को सुना. किसानों ने भी अपनी बात कही. हमें उम्मीद है कि अब दिल्ली के किसानों की बात सुनी जाएगी.

दिल्ली देहात के किसान (ETV Bharat)

इससे पहले 2 जनवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री किसानों के हितों के लिए काम नहीं कर रहे हैं और दिल्ली सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है.

वहीं, किसानों ने कहा कि हमारी कुछ समस्याएं थी जिनको लेकर आज कृषि मंत्री से मुलाकात की. दिल्ली सरकार में कोई कृषि मंत्री नहीं है जो हमारी सुने. शिवराज सिंह चौहान ने हमें आश्वासन दिया कि हमारी सारी समस्याएं जल्द से जल्द पूरी होगी. कृषि मंत्री से पहली बार मुलाकात कर हमें बहुत खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में किसानों पर घमासान, शिवराज सिंह चौहान पर AAP नेताओं का पलटवार, बोले- 'BJP किसानों की बात ना करे'

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, सुरक्षाबलों के साथ बॉर्डर सील करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details