नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल हर वर्ग को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी बीच दिल्ली देहात के किसानों ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों की यह मुलाकात सफदरजंग रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर हुई. जहां किसानें अपनी समस्याओं को कृषि मंत्री के सामने रखा.
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सेहरावत और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी बैठक में उपस्थित थे. यह बैठक किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने और समाधान निकालने के लिए आयोजित की गई थी. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के तमाम मुद्दों को सुना. किसानों ने भी अपनी बात कही. हमें उम्मीद है कि अब दिल्ली के किसानों की बात सुनी जाएगी.
इससे पहले 2 जनवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री किसानों के हितों के लिए काम नहीं कर रहे हैं और दिल्ली सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है.