बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'धान के कटोरे' के अन्नदाता पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम, अधिकारी हुए लापरवाह तो मौसम ने भी दिया दगा - water supply for farming - WATER SUPPLY FOR FARMING

Water Scarcity For Farmers: रोहतास समेत 8 जिलों के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. टेल एंड तक पानी पहुंचाने का दावा करने वाली सिंचाई विभाग की धड़कने भी नहरों में जलापूर्ति नहीं होने के कारण बढ़ गई है. ऐसे में अब किसानों की निगाहें इन्द्रपुरी बराज पर टिकी है.

Water Scarcity For Farmers
धान के कटोरे के अन्नदाता पानी के लिए कर रहें त्राहिमाम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 4:23 PM IST

धान के कटोरे के अन्नदाता पानी के लिए कर रहें त्राहिमाम (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास को धान का कटोरा कहा जाता है. लेकिन धान कटोरे के अन्नदाता यहां पानी के लिए त्राहिमाम कर रहें है क्योंकि खेतों में धान के बिचड़े डाले जा चुके हैं. सिचाई के लिए नहरों में टेल एंड तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिस कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीर उभरने लगी है. नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना विभाग के लिए चुनौती बन चुका है. ऐसे में आठ जिले के किसानों की निगाहें अब इन्द्रपुरी बराज पर टिकी है.

किसानों की निगाहें इन्द्रपुरी बराज पर:दरअसल, खरीफ फसल को लेकर आठ जिलों के किसानों की निगाहें इन्द्रपुरी बराज पर टिकी है. टेल एंड तक पानी पहुंचाने का दावा करने वाली सिंचाई विभाग की धड़कने नहरों में जलापूर्ति को लेकर बढ़ गई है. बताया जा रहा कि गत वर्ष भी जल संकट के बीच सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी छोड़ने के लिए राज्य व केंद्र सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा था. इस बार भी अधिकारी मान रहे हैं कि यदि मौसम ने साथ नहीं दिया तो रिहंद और बाणसागर डैम पर निर्भर रहने वाले इन्द्रपुरी बराज की सांसे अटक जाएगी. साथ ही बराज पर भी जल का संकट गहरा सकता है.

कम जल आपूर्ति ने बढ़ाई परेशानी:इन्द्रपुरी बराज से विभिन्न नहरों के टेल एंड तक पानी पहुंचाने के लिए खरीफ फसल के पूर्व पानी का स्टोर किया जाता है. ताकि स्टोरेज पानी सेनहरों में जलापूर्ति किया जा सके. लेकिन, मानसून नहीं आने और बाणसागर सागर से जल आपूर्ति कम होने के कारण विभागीय अधिकारियों की धड़कने तेज हो जाती है. अधिकारियों के अनुसार टेल एंड तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से बराज पर 20 हजार क्यूसेक पानी की आवश्यकता है. वर्तमान में इंद्रपुरी बराजमें 18 हजार क्यूसेक पानी है. चार दिनों में बारिश नहीं हुआ तो टेल और एंड तक पानी पहुंचाना कठिन हो सकता है.

इन 8 जिलों में संकट:वहीं, रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने को लेकर किसानों की बेचैनी है. राज्य के रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद व पटना जिला के किसानों की निगाहें आसमान के साथ-साथ इंद्रपुरी बराज पर टिकी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ अधिकारियों का दावा है कि इंद्रपुरी बराज पर फिलहाल मांग के अनुरूप पानी है. मांग के अनुरूप सभी नहरों में इन्द्रपुरी बराज से पानी छोड़ा जा रहा है. जानकार बताते हैं कि मांग के अनुरूप पश्चिमी संयोजक नहर में 3300 क्यूसेक, समानांतर नहर में 2000 क्यूसेक पूर्वी संयोजक नहर में 1800 क्यूसेक पानी की आवश्यकता है.

80% किसान कृषि पर आधारित:इलाके के किसान आनंद पांडेय बताते है कि इलाके के किसान इन्द्रपुरी बराज से होने वाले जलापूर्ति पर ही आश्रित है, क्योंकि पश्चिमी व संयोजक नहरों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. किसान खेतों में बिचड़ा डाल चुके हैं लेकिन अभी तक उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया है, जिस कारण किसान चिंतित हैं. यहां के 80% किसान कृषि पर आधारित है, अगर फसलों को समय से पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो भुखमरी की समस्या उत्पन्न होगी.

"मांग के अनुरूप वर्तमान में नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. सिंचाई विभाग के दावे व हकीकत में बहुत बड़ा फासला है. पानी का जलस्तर भी काफी नीचे जा चुका है. ऐसे में बराज से भी पानी नही छोड़ा गया है. अगर समय से पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो यहां किसान आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे." - आंनद पांडेय, किसान

"मांग के अनुरूप सभी नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. रिहन्द से 40000 क्यूसेक पानी मांगा गया है. वहीं, बाणसागर से 6 हजार क्यूसेक पानी मांगा गया है. एक हफ्ते के अंदर तक पानी पहुंचने की संभावना है. जल्द ही समानांतर नहरों में पानी की उपलब्धता होगी." - सुजीत कुमार, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग

किसान बिचड़े नहीं डाल पा रहे:बताते चले कि रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालना धान की खेती के लिए महत्वपूर्ण होता है. पानी के अभाव में किसान बिचड़े नहीं डाल पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में धान की खेती की चिंता किसानों को सताने लगी है. वहीं, समय से अगर धान के बिचड़े पड़ जाए तो धान की रोपाई हो जाएगी. ऐसे में धान की पैदावार अच्छी होती है. बताते चले कि हर वर्ष इलाके के किसान सिंचाई की समस्या झेल रहे हैं. अगर इस वर्ष भी पानी की कमी हुई तो किसानों का हाल बुरा होगा रोहिणी नक्षत्र में किसानों को उम्मीद थी की लहरों में पानी आएगा. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. मौसम के बदलते मिजाज से किसानों में कुछ उम्मीदें जाग रही हैं. लेकिन मौसम की अनिश्चित के कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है.

इसे भी पढ़े- सोन नदी का जलस्तर घटने से पटना सहित 8 जिलों को राहत, खतरे के निशान से 11 फीट नीच बह रही नदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details