रोहतास: बिहार के रोहतास को धान का कटोरा कहा जाता है. लेकिन धान कटोरे के अन्नदाता यहां पानी के लिए त्राहिमाम कर रहें है क्योंकि खेतों में धान के बिचड़े डाले जा चुके हैं. सिचाई के लिए नहरों में टेल एंड तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिस कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीर उभरने लगी है. नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना विभाग के लिए चुनौती बन चुका है. ऐसे में आठ जिले के किसानों की निगाहें अब इन्द्रपुरी बराज पर टिकी है.
किसानों की निगाहें इन्द्रपुरी बराज पर:दरअसल, खरीफ फसल को लेकर आठ जिलों के किसानों की निगाहें इन्द्रपुरी बराज पर टिकी है. टेल एंड तक पानी पहुंचाने का दावा करने वाली सिंचाई विभाग की धड़कने नहरों में जलापूर्ति को लेकर बढ़ गई है. बताया जा रहा कि गत वर्ष भी जल संकट के बीच सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी छोड़ने के लिए राज्य व केंद्र सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा था. इस बार भी अधिकारी मान रहे हैं कि यदि मौसम ने साथ नहीं दिया तो रिहंद और बाणसागर डैम पर निर्भर रहने वाले इन्द्रपुरी बराज की सांसे अटक जाएगी. साथ ही बराज पर भी जल का संकट गहरा सकता है.
कम जल आपूर्ति ने बढ़ाई परेशानी:इन्द्रपुरी बराज से विभिन्न नहरों के टेल एंड तक पानी पहुंचाने के लिए खरीफ फसल के पूर्व पानी का स्टोर किया जाता है. ताकि स्टोरेज पानी सेनहरों में जलापूर्ति किया जा सके. लेकिन, मानसून नहीं आने और बाणसागर सागर से जल आपूर्ति कम होने के कारण विभागीय अधिकारियों की धड़कने तेज हो जाती है. अधिकारियों के अनुसार टेल एंड तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से बराज पर 20 हजार क्यूसेक पानी की आवश्यकता है. वर्तमान में इंद्रपुरी बराजमें 18 हजार क्यूसेक पानी है. चार दिनों में बारिश नहीं हुआ तो टेल और एंड तक पानी पहुंचाना कठिन हो सकता है.
इन 8 जिलों में संकट:वहीं, रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने को लेकर किसानों की बेचैनी है. राज्य के रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद व पटना जिला के किसानों की निगाहें आसमान के साथ-साथ इंद्रपुरी बराज पर टिकी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ अधिकारियों का दावा है कि इंद्रपुरी बराज पर फिलहाल मांग के अनुरूप पानी है. मांग के अनुरूप सभी नहरों में इन्द्रपुरी बराज से पानी छोड़ा जा रहा है. जानकार बताते हैं कि मांग के अनुरूप पश्चिमी संयोजक नहर में 3300 क्यूसेक, समानांतर नहर में 2000 क्यूसेक पूर्वी संयोजक नहर में 1800 क्यूसेक पानी की आवश्यकता है.