पलवल:पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर धानुका एग्रीकल्चर रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सेंटर सिहोल में किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है.केंद्र की सरकार हो या हरियाणा की सरकार, दोनों को किसानों ने बनाया है. इस मामले में किसानों को मिल बैठकर बात करनी चाहिए. आंदोलन हल नहीं है. बातचीत से ही रास्ता निकलेगा. मामला सुप्रीम कोर्ट में है. जल्द इसका हल निकलेगा.
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को ठगने का काम किया है. इनके कार्यकाल में स्वामीनाथन आयोग बना. कहा गया कि किसानों की आय को डेढ़ गुना किया जाएग. लेकिन उनके कार्यकाल में किसानों के आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. हमारे कार्यकाल में किसानों के आय में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. किसानों को पेंशन, आपदा से नुकसान में मुआवजा दिया जा रहा है.
कांग्रेस राज में स्वामीनाथन आयोग का गठन किया गया था. किसानों की आय को डेढ़ गुणा करने की बात कही गई थी. लेकिन उस समय में किसानों की आय को नहीं बढ़ाया गया. भाजपा ने 10 वर्षो में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को समायोजित कर लागू किया. आज किसानों की आमदनी लागत मूल्य से डेढ़ गुणा ज्यादा हो रही है. भाजपा ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 24 प्रकार की फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है.-विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री