दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन से बढ़ी आढ़तियों की चिंता, दिल्ली में महंगी हो सकती हैं सब्जियां! - delhi Farmers Protest

Farmers Protest 2024: किसान आंदोलन के दूसरे दिन भी दिल्ली के विभिन्न बॉडरों पर पुलिस का पहरा सख्त है. ऐसे में किसान आंदोलन ने गाजीपुर सब्जी मंडी के आढ़तियों की टेंशन बढ़ा दी है.

दिल्ली में महंगी हो सकती हैं सब्जियां!
दिल्ली में महंगी हो सकती हैं सब्जियां!

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 8:11 PM IST

दिल्ली में महंगी हो सकती हैं सब्जियां!

नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली मार्च आह्वान ने दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के आढ़तियों की चिंता बढ़ा दी है. बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की वजह से गाजीपुर मंडी में माल की आवाजाही में दिक्कतें शुरू हो गई है. फिलहाल किसी तरीके से माल गाज़ीपुर मंडी तक पहुंच रहा है, लेकिन आढ़तियों को डर है कि किसानों के बॉर्डर पर धरना पर बैठने से मंडी में माल पहुंचाने में दिक्कत होगी. ऐसे में राजधानी दिल्ली में सब्जियां महंगी हो सकती है.

गाजीपुर मंडी के आढ़ती राजकुमार लूथरा ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और जाम की वजह से ट्रक को गाजीपुर मंडी पहुंचने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रक मयूर विहार और सूर्य नगर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हो रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को पर्याप्त माल गाजीपुर मंडी पंहुचा है, माल की कोई कमी नहीं है. हालांकि किसान अगर गाजीपुर बॉर्डर पर बैठ जाते हैं और आवाजाही पुरी तरह से बंद हो जाती है तो माल की कमी होने से दिल्ली में सब्जियां महंगी हो सकती है.

बता दें कि किसानों के कई संगठनों ने एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया. आशंका है कि किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों से दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डरों पर तमाम तरीके के इंतजाम किए हैं, बैरिकेडिंग के साथ ही कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई है. भारी तादाद में पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बलों को लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरे के साथ ही ड्रोन से भी किसानों पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details