निरंजनपुर मंडी में किसानों की तालाबंदी देहरादूनः निरंजनपर मंडी में किसानों के बकाया का भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर सर्विसेज के किसानों ने निरंजनपुर मंडी में तालाबंदी की. सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर निरंजनपर मंडी के आगे पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. भाकियू पदाधिकारी ने कहा कि भुगतान लिए बिना वह नहीं उठेंगे. जब तक भुगतान नहीं होगा तालाबंदी जारी रहेगी.
किसानों ने मंडी समिति पर किसानों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी समिति किसानों का भुगतान नियमित रूप से नहीं करती है. जिसके कारण विवश होकर किसानों को मंडी समिति आना पड़ा है. वहीं, किसानों के प्रदर्शन के कारण सड़क जाम हो गई. निरंजनपुर मंडी में धरना प्रदर्शन के बीच दोनों गेट पर किसानों ने ताला लगा दिया.
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि तीन-तीन साल तक किसानों का भुगतान नहीं किया जाता है. पैसे मांगने पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का भुगतान नहीं हो जाता, वे लोग यहीं डटे रहेंगे. उन्होंने बताया कि निरंजनपुर मंडी में करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. भुगतान को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था. लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि बागवान और किसानों की बकाया राशि जब तक नहीं दी जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं मंडी समिति के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि मंडी में किसानों का भुगतान 24 घंटे के अंदर हो जाता है. उन्होंने किसानों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के पास बहुत पुराने चेक पड़े हैं. उन्होंने समय से मंडी समिति में अपनी शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
ये भी पढ़ेंःटमाटर की खेती से मुंह मोड़ रहे किसान, हर साल उठाना पड़ रहा नुकसान