दूदू : MSP समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है. दूदू जिले में किसान नेता रामपाल जाट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर लेकर जयपुर की ओर कूच किया है. हालांकि, दूदू जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे संख्या 48 पर पड़ासौली के पास पुलिस ने किसानों को जयपुर जाने से रोक दिया है. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे के दौरान उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया है.
किसान नेता रामपाल जाट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर में भाजपा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं. MSP लागू करने, फसल का मुआवजा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दूदू जिले के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर जयपुर जाने के लिए रवाना हुए हैं. उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराना और ज्ञापन सौंपना है.