राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MSP सहित अन्य मांगों को लेकर PM से मिलने निकले किसान, पुलिस ने दूदू हाईवे पर रोका - FARMERS MARCH TO JAIPUR

MSP सहित अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों किसानों ने जयपुर की ओर किया कूच. पीएम को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने की योजना.

FARMERS MARCH TO JAIPUR
पीएम से मिलने के लिए निकले किसान (ETV Bharat Dudu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

दूदू : MSP समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है. दूदू जिले में किसान नेता रामपाल जाट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर लेकर जयपुर की ओर कूच किया है. हालांकि, दूदू जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे संख्या 48 पर पड़ासौली के पास पुलिस ने किसानों को जयपुर जाने से रोक दिया है. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे के दौरान उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया है.

किसान नेता रामपाल जाट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर में भाजपा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं. MSP लागू करने, फसल का मुआवजा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दूदू जिले के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर जयपुर जाने के लिए रवाना हुए हैं. उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराना और ज्ञापन सौंपना है.

जयपुर के लिए निकले किसान (ETV Bharat Dudu)

इसे भी पढ़ें-किसान नेता रामपाल जाट बोले- यमुना जल समझौते को सार्वजनिक करे सरकार - NEEMKATHANA KISAN SAMMELAN

हाइवे पर किसानों को रोका : किसान जब पड़ासौली के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. पुलिस अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर जयपुर जाएंगे और प्रधानमंत्री से मिलकर ज्ञापन देंगे. फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है. इस दौरान सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर नेशनल हाईवे पर रुके हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details