ETV Bharat / state

चेन्नई में हैंडीक्राफ्ट की दुकान से चोरी के आरोपी अजमेर से गिरफ्तार, 55 लाख रुपए बरामद - THEFT AT HANDICRAFT SHOP IN CHENNAI

चेन्नई में हैंडीक्राफ्ट की दुकान में हुई बड़ी चोरी की वारदात के आरोपियों को पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया है.

हैंडीक्राफ्ट की दुकान में चोरी के आरोपी
हैंडीक्राफ्ट की दुकान में चोरी के आरोपी (ETV Bharat ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2024, 10:38 PM IST

अजमेर : तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में फ्लौर बाजार पुलिस थाना सी-1 क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर हुई बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 55 लाख 85 हजार 100 रुपए जब्त किए गए. अजमेर पुलिस ने आरोपियों को चेन्नई पुलिस के हवाले कर दिया.

अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को चेन्नई के फ्लौर बाजार में स्थित धनलक्ष्मी हैंडीक्राफ्ट के मालिक निखिल गांधी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर चोरी की वारदात की सूचना दी थी. निखिल ने बताया कि सुबह जब वह दुकान खोलने आया, तो उसने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखी तिजोरी को तोड़कर नकद रकम चोरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- चोरी करने वाली अंतरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद

चेन्नई पुलिस ने दुकान पर हुई इस चोरी की वारदात पर मुकदमा दर्ज किया और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए जो आरोपी नजर आए, उनकी पहचान दुकान पर काम करने वाले लक्ष्मण उर्फ लकी और राजेंद्र उर्फ राजू के रूप में हुई. फुटेज में दोनों आरोपी तिजोरी का ताला तोड़ते और नकद रकम बैग में भरते हुए दिखाई दिए. इसके बाद आरोपियों की तलाश में सोमवार को चेन्नई पुलिस अजमेर पहुंची.

55 लाख रुपए बरामद : आरोपियों को पकड़ने के लिए अजमेर पुलिस ने विशेष टीम गठित की और अजमेर की तरफ आने वाली बसों को रोककर तलाशी ली. इस दौरान एक बस में दोनों आरोपियों को रुपयों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 55 लाख 85 हजार 100 रुपए बरामद किए गए. दोनों आरोपियों को मांगलियावास थाने लाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा निवासी लक्ष्मण चौधरी उर्फ लक्की और राजेंद्र उर्फ राजू जाट को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. चेन्नई पुलिस के निरीक्षक पुष्प राज और उनकी टीम को आरोपियों को सौंप दिया गया है.

अजमेर : तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में फ्लौर बाजार पुलिस थाना सी-1 क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर हुई बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 55 लाख 85 हजार 100 रुपए जब्त किए गए. अजमेर पुलिस ने आरोपियों को चेन्नई पुलिस के हवाले कर दिया.

अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को चेन्नई के फ्लौर बाजार में स्थित धनलक्ष्मी हैंडीक्राफ्ट के मालिक निखिल गांधी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर चोरी की वारदात की सूचना दी थी. निखिल ने बताया कि सुबह जब वह दुकान खोलने आया, तो उसने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखी तिजोरी को तोड़कर नकद रकम चोरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- चोरी करने वाली अंतरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद

चेन्नई पुलिस ने दुकान पर हुई इस चोरी की वारदात पर मुकदमा दर्ज किया और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए जो आरोपी नजर आए, उनकी पहचान दुकान पर काम करने वाले लक्ष्मण उर्फ लकी और राजेंद्र उर्फ राजू के रूप में हुई. फुटेज में दोनों आरोपी तिजोरी का ताला तोड़ते और नकद रकम बैग में भरते हुए दिखाई दिए. इसके बाद आरोपियों की तलाश में सोमवार को चेन्नई पुलिस अजमेर पहुंची.

55 लाख रुपए बरामद : आरोपियों को पकड़ने के लिए अजमेर पुलिस ने विशेष टीम गठित की और अजमेर की तरफ आने वाली बसों को रोककर तलाशी ली. इस दौरान एक बस में दोनों आरोपियों को रुपयों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 55 लाख 85 हजार 100 रुपए बरामद किए गए. दोनों आरोपियों को मांगलियावास थाने लाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा निवासी लक्ष्मण चौधरी उर्फ लक्की और राजेंद्र उर्फ राजू जाट को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. चेन्नई पुलिस के निरीक्षक पुष्प राज और उनकी टीम को आरोपियों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.