करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की दर्दनाक मौत, जानिए एक लापरवाही कैसे पड़ी भारी - farmers died due to electric shock
कभी कभी दूसरे की गलती का खामियाजा इंसान को खुद अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है. सूरजपुर के चंद्रपुर गांव में ऐसा ही मामला सामने आया. एक किसान ने अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए फेंसिंग में बिजली का करंट लगा दिया. सुबह को खेतों पर काम के लिए जा रहे दो किसान उसकी चपेट में आ गए. दोनों किसान की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में मातम का मौहाल है.
सूरजपुर में करंट लगने से दो किसानों की मौत (ETV Bharat)
सूरजपुर: चंद्रपुर गांव में करंट की चपेट में आने से दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों किसान रविवार को खेत पर काम करने के लिए जा रहे थे. रास्ते में एक खेत की मेड़ पर फेंसिंग लगी थी. दोनों किसान फेंसिंग के पास से होकर निकले तभी वो करंट की चपेट में आ गए. पुलिस के मुताबिक खेत में लगी फसल को बचाने के लिए किसान ने फेंसिंग में करंट लगा दिया था. गांव में इस तरह से करंट लगाने के स्थानीय लोग झटका मशीन कहते हैं. फसल को बचाने के लिए जो तार लगाया गया था वो तार बिजली के मेन लाइन से टच थे. जैसे ही दिनों किसान वहां पहुंचे वो करंट की चपेट में आ गए.
सूरजपुर में करंट लगने से दो किसानों की मौत (ETV Bharat)
करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत:मेन लाइन से करंट टच होने के चलते झटका काफी जोरदार दोनों किसानों को लगा. पल भर में ही दोनों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. गांव के लोगों ने आनन फानन में करंट को हटाकर दोनों डेड बॉडी को मौके से निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. अभी तक पुलिस ने इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं की है.
बिजले के मेन लाइन से तार टच होने के चलते दोनों किसान करंट की संपर्क में आ गए. प्रथम दृष्टया इस वजह से मौत की संभावना लग रही है. शव का पंचनामा कर बॉडी को अस्पताल भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि मौत की वजह क्या है. -पीयूष चंद्राकर, जांच अधिकारी
फसल बचाने के लिए किसान चोरी छिपे लगाते हैं करंट: जिले में चोरी छिपे कई किसान अपनी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेतों की मेड़ों पर करंट लगा देते हैं. कई बार जंगली जानवर उनकी चपेट में आ जाते हैं. गैरकानून तरीके से करंट लगाने पर बिजली विभाग और पुलिस भी कार्रवाई करती है. बावजूद इसके कुछ किसान अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.
कबीरधाम में हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से महिला की मौत: पिपरिया थाना के नवघटा गांव में तीस साल की महिला हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गई. महिला की मौत के बाद गांव वालों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट पड़ा. गांव वालों का कहना था कि महिला पति के साथ खेतों पर काम कर रही थी. खेत के पास ही हाई टेंशन वायर झूल रहा था. महिला ताल को गीली लकड़ी से हटाने की कोशिश कर रही थी तभी वो करंट की चपेट में आ गई. बाद में बिजली सप्लाई बंद करने के बाद शव को खेत से हटाया गया.