हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ आने पर पीएम मोदी का विरोध नहीं करेंगे किसान, कृषि मंत्री बोले- उनके दिल्ली जाने का कोई औचित्य नहीं

Farmers Delhi March: दिल्ली कूच को लेकर अंबाला में किसानों और एसपी के बीच बैठक हुई. जानें किन मुद्दों पर क्या चर्चा हुई.

Farmers Delhi March
Farmers Delhi March (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 8:54 AM IST

अंबाला: 6 दिसंबर के दिल्ली कूच को लेकर अंबाला में किसानों और एसपी के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद किसानों ने बताया कि प्रशासन को कुछ संशय था, वो दूर किया गया है. किसानों ने कहा कि पीएम मोदी चंडीगढ़ आ रहे हैं. हम उनका विरोध नहीं करेंगे, लेकिन दिल्ली कूच जरूर करेंगे. शंभू बॉर्डर पर उनका मोर्चा जारी रहेगा.

पीएम मोदी का विरोध नहीं करेंगे किसान: बता दें कि किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए पैदल कूच का एलान किया है. जिसको लेकर एसपी अंबाला और किसान जत्थेबंदियों के बीच एक अहम बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें किसानों का पैदल कूच और प्रधानमंत्री का चंडीगढ़ दौरे का मुद्दा अहम रहा. किसानों ने कहा वो अलग-अलग दिन अलग-अलग जत्थों में दिल्ली कूच करेंगे और शम्भू मोर्चा जारी रहेगा. उन्होंने कहा सरकार ने कोई वार्ता उनसे अभी तक नहीं की है.

चंडीगढ़ आने पर पीएम मोदी का विरोध नहीं करेंगे किसान, (Etv Bharat)

कृषि मंत्री ने जानें क्या कहा: इस पूरे मामले पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर हरियाणा कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के दिल्ली जाने का कोई औचित्य नहीं है. हमारे प्रदेश के CM ने किसानों की दिक्कतों को दूर कर दिया है. हम 24 फसलों पर MSP दे रहे हैं. हरियाणा सरकार गारंटी के साथ 24 फसल MSP पर खरीद रही है. इसके अलावा पराली जलाने के मामले में लापरवाही बरतने वाले 24 एग्रीकल्चर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल! फिर तेज होगा आंदोलन, दिल्ली जाएंगे किसान, जानें क्या है प्लानिंग ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details