अंबाला:हरियाणा के अंबाला में कई दिनों से लगातार धुंध पड़ रही है. धुंध का असर अब खेतों में फसलों पर भी नजर आने लगा है. किसानों का कहना है कि इस धुंध का फायदा कुछ फसल को होगा. लेकिन कुछ फसलों को नुकसान भी है. हालांकि इस समय जहां आसमान में धुंध लगातार पड़ने शुरू हो गई हैं जो काफी हद तक फसलों को फायदा पहुंचा रही है. वहीं, स्मॉग के नुकसान हो भी हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि धुंध के कारण जो उन्होंने गेहूं की फसल लगानी है, वो लेट हो रही है. लेकिन कुछ फसल जो इस समय लगी हुई है, उसे फायदा है.
सर्दी से किसानों को फायदा: इस बार सर्दी की शुरुआत थोड़ी देर से हुई है. जिसके चलते लोगों के गरम कपड़े भी निकल गए हैं. धुंध के कारण जहां लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं, स्मॉग के कारण लोगों को नुकसान भी हो रहा है. जब तक बरसात नहीं होती, तब तक स्मॉग खत्म नहीं होगी. लेकिन खास बात ये है कि धुंध लगातार पड़ने लगी है, जिसका फायदा फसलों को हो रहा है.