सोलन में टमाटर के भाव गिरे (ETV Bharat) सोलन:सब्जी मंडी सोलन में हरियाणा और सोलन के साथ लगते कुछ क्षेत्रों से रविवार को टमाटर के खेप पहुंची. लेकिन किसानों को उसके दाम ₹200 प्रति क्रेट से लेकर ₹250 प्रति क्रेट तक ही मिले. तापमान में वृद्धि होने के कारण टमाटर की फसल जल्दी तैयार हो चुकी है. देशभर की बड़ी मंडियों में भी काफी मात्रा में टमाटर पहुंच रहा है. ऐसे में व्यापारी अभी टमाटर की खरीद करने के लिए सोलन सब्जी मंडी में नहीं आ रहे हैं.
एक माह में दामों में आएगा उतार चढ़ाव
मंडी में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती विकास ने बताया कि एक महीने बाद टमाटर के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यदि मौसम में बदलाव होता है और बारिश होती है तो फिर भी हिमाचल के किसानों को टमाटर के दाम बढ़िया मिल सकते हैं.
बीते साल 5000 रुपए प्रति क्रेट बिका था टमाटर
बता दें कि पिछले साल भारी बारिश होने के बावजूद सोलन सब्जी मंडी में रिकॉर्ड तोड़ दाम किसानों को टमाटर के मिले थे और 5000 प्रति क्रेट बिकने का रिकॉर्ड भी सोलन सब्जी मंडी में टमाटर का बना था.
मंडी में हर साल करोड़ो का होता है टमाटर का व्यापार
सोलन सब्जी मंडी लाल सोने यानी टमाटर का व्यापार करने के लिए जानी जाती है. सोलन सब्जी मंडी में टमाटर का करोड़ों रुपए का व्यापार होता है, लेकिन इस बार शुरुआत से ही टमाटर के दाम किसानों को बढ़िया नहीं मिल पा रहे हैं. मंदी की मार किसानों को इस बार झेलनी पड़ रही है. आढती उम्मीद जता रहे हैं कि एक माह में यदि मौसम परिवर्तनशील होता है तो टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिल सकता है.
तापमान में वृद्धि से खेतों में जल्दी पक रही फसल
बता दें कि इस समय सोलन सब्जी मंडी में नदी किनारे खेतों में लगने वाला टमाटर पहुंच रहा है. क्योंकि तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के कारण खेतों में टमाटर जल्दी पक रहा है. किसानों को मजबूरी में टमाटर को मंडी में लाना पड़ रहा है. लेकिन इस टमाटर की सप्लाई मंडियों के लिए बाहरी राज्यों में नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह टमाटर मंडी में पहुंचने से पहले ही खराब हो जाएगा. ऐसे में लोकल टमाटर के दाम लोकल व्यापारियों द्वारा ही किसानों को अभी 200 से 250 रुपए प्रति क्रेट तक ग्रेडिंग के हिसाब से दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में छाया लोकल प्याज, टमाटर के गिरते दाम, किसानों को कर रहे परेशान