कुरुक्षेत्र: आज रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी के नेतृत्व में गाड़ियों का काफिला और किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए . ये सभी किसान अपने निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों के जरिए दिल्ली के लिए निकले हैं.
चढूनी ग्रुप महापंचायत में शामिल: गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा "उनका अब संयुक्त किसान मोर्चा से समझौता हो चुका है जो भी गिले-शिकवे थे, वे सभी दूर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठन एक साथ मिलकर किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेंगे."
क्या है किसानों की मांगें?: उन्होंने बोलते हुए कहा कि कर्ज के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बेरोजगारी के चलते युवा विदेश की ओर पलायन करने को मजबूर है. फसलों की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और बाकी मुद्दों को लेकर किसानों की आज दिल्ली में महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आयोजित की जा रही है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि "किसानों और मजदूरों की मांगें अभी तक पूरी नहीं की गई. आज किसान कर्ज में आत्महत्या कर रहा है, युवा बेरोजगारी के कारण विदेश की और पलायन कर रहा है. मजदूर को उसकी भरपूर मजदूरी मिलनी चाहिए. आज दिल्ली में किसान महापंचायत रखी गई है. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. हम शांतिप्रिय तरीके से खाली हाथ दिल्ली जा रहे हैं."