जींद/नूंह/झज्जर: किसानों के प्रदर्शन के चलते हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है. जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. रास्ते बंद होने से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. व्यापारियों के मुताबिक पुलिस की बैरिकेडिंग की वजह से ट्रांसपोर्ट में काफी परेशानी हो रही है. ट्रक ड्राइवर को काफी घूम कर आना पड़ता है. जिसकी वजह से समय और डीजल दोनों बर्बाद हो रहा है. जो परेशानी हो रही है वो अलग है.
किसान आंदोलन से व्यापारियों को नुकसान: व्यापारियों ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रही. जिसकी वजह से व्यापार ठप हो गया है. शुक्रवार को जींद में सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि किसानों की जो मांगे हैं. सरकार को उन्हें जल्द पूरा करना चाहिए.
कंडेला खाप ने प्रशासन को बैरिकेड्स खोलने के लिए 48 घंटे का समय दिया: टेकराम कंडेला ने केंद्र सरकार से मांग की है कि लोकसभा चुनाव से पहले इन मांगों को पूरा किया जाए. इसके अलावा सर्व जातीय खाप की जींद में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता खाप के प्रधान सूरजभान घसो ने की. बैठक में किसानों को समर्थन देने का फैसला किया गया. इस दौरान खाप पंचायत ने प्रशासन को बैरिकेड्स हटाने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है.
किसानों के समर्थन में आई खाप पंचायतें: सूरजभान घसो ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा जिस तरीके से रोका जा रहा है. वो गलत है. जगह-जगह कई लेयर की सुरक्षा ऐसी की गई है. जैसे हरियाणा में किसान नहीं बल्कि दुश्मन गुजरेंगे. दिल्ली सरकार किसानों को जाने दें, ताकि वो अपना धरना वहां दे सकें. किसानों के इस आंदोलन को खाप का पूरा समर्थन है.