रामनगर: उत्तराखंड सरकार की पहल पर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलने और अपनी उपज को बेचने के लिए पर्याप्त स्थान देने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में 40 किसान बाजारों को बनाने के लिए किसान बाजार मंडी समिति ने तैयारी शुरू कर दी है, जिसको लेकर मंडी समिति को अनुमति भी मिल चुकी है. खास बात ये है कि किसान बाजार बनने के बाद आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा और मंडी समिति की आय में वृद्धि होगी.
रामनगर में बनेगा किसान बाजार:रामनगर मंडी समिति सचिव सहील अहमद ने बताया कि रामनगर मंडी समिति के बाहर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए मंडी समिति द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब इस स्थान पर अतिक्रमण हटाने के बाद किसानों के लिए किसान बाजार का निर्माण कराया जाएगा, जिसके तहत यहां पर 40 दुकानों का निर्माण होना है. यह दुकानें मंडी समिति द्वारा नीलामी प्रक्रिया के तहत स्थानीय लोगों को आवंटित की जाएगी.
किसान बाजार बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार:सहील अहमद ने बताया कि किसान बाजार का निर्माण होने के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही किसानों को उनकी उपज का भी सही मूल्य इस बाजार में मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी, तो इससे मंडी समिति की आय में बढ़ोतरी होगी.