उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में शीघ्र खुलेगा किसान बाजार, कश्तकारों को मिलेगा लाभ - Farmer market will built Ramnagar

Farmer market will built Ramnagar रामनगर में शीघ्र ही किसान बाजार खुलने जा रहा है. इस संबंध में किसान बाजार मंडी समिति ने तैयारी भी शुरू कर दी है. किसान बाजार बनने के बाद किसान अपनी उपज को एक स्थान पर बेंच सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 7:33 PM IST

रामनगर में शीघ्र खुलेगा किसान बाजार

रामनगर: उत्तराखंड सरकार की पहल पर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलने और अपनी उपज को बेचने के लिए पर्याप्त स्थान देने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में 40 किसान बाजारों को बनाने के लिए किसान बाजार मंडी समिति ने तैयारी शुरू कर दी है, जिसको लेकर मंडी समिति को अनुमति भी मिल चुकी है. खास बात ये है कि किसान बाजार बनने के बाद आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा और मंडी समिति की आय में वृद्धि होगी.

रामनगर में बनेगा किसान बाजार:रामनगर मंडी समिति सचिव सहील अहमद ने बताया कि रामनगर मंडी समिति के बाहर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए मंडी समिति द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब इस स्थान पर अतिक्रमण हटाने के बाद किसानों के लिए किसान बाजार का निर्माण कराया जाएगा, जिसके तहत यहां पर 40 दुकानों का निर्माण होना है. यह दुकानें मंडी समिति द्वारा नीलामी प्रक्रिया के तहत स्थानीय लोगों को आवंटित की जाएगी.

किसान बाजार बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार:सहील अहमद ने बताया कि किसान बाजार का निर्माण होने के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही किसानों को उनकी उपज का भी सही मूल्य इस बाजार में मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी, तो इससे मंडी समिति की आय में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें:UP स्थानीय अधिसूचना इकाई पर वादा खिलाफी का आरोप, किसानों ने दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

किसान बाजार बनने के लिए अधिकारियों ने किया सर्वे:मंडी सचिव ने बताया कि मंगलवार को जिस स्थान पर यह किसान बाजार बनना है, वहां पर स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम द्वारा सर्वे किया गया है. सर्वे रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. यह किसान बाजार के लिए दुकानें मंडी समिति के बाहर कड़ी मार्ग कोटद्वार रोड पर लगेगा, जहां दुकानों को लेने वाले किसान किसी भी प्रकार की दुकान खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के इन तीन पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, जौनसार बावर में किसान मायूस

Last Updated : Jan 30, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details