नई दिल्ली/चंडीगढ़ :किसान नेताओं ने फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. उनसे मिलने के लिए रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा हुआ था.
किसान नेताओं से राहुल गांधी की मुलाकात :राहुल गांधी से मिलने के लिए किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के देश भर से 12 किसान नेता पहुंचे हुए थे. किसान नेताओं से राहुल गांधी की बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ. अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे.
राहुल गांधी ने किसानों से किया वादा :किसानों ने राहुल गांधी से बैठक के बाद बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें पूरा साथ देने का वादा किया है. किसान नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी ने उनसे कहा है कि पूरा असेसमेंट किया गया है और फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी को लागू किया जा सकता है जैसा उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था. राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में कांग्रेस एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी. आपको बता दें कि किसान फसलों की एमएसपी के लिए लीगल गारंटी का बिल लाने की मांग कर रहे हैं.