बीजापुर: भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत बस्तर पहुंचे. इस दौरान किसान नेता ने नक्सलवाद को लेकर बड़ी बातें कही हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि नक्सलवाद को केवल विचारधारा के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है. इस खतरे के खिलाफ लड़ाई में किसानों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
''किसानों को निशाना बनाना सही नहीं'': बीकेयू की बीजापुर जिला इकाई की 'किसान महापंचायत' को संबोधित करते गुरुवार को राकेश टिकैत ने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में ग्राम पर्यटन नीति शुरू करने से आदिवासियों के लिए आजीविका का सृजन होगा. नक्सलवाद एक विचारधारा है, जिसे केवल विचारधारा के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है, लेकिन इस खतरे को खत्म करने के नाम पर किसानों को निशाना बनाना ठीक नहीं है.
यहां सभी मुठभेड़ों की जांच होनी चाहिए. ग्रामीणों को दोनों पक्षों से नुकसान उठाना पड़ता है. वे सुरक्षाबल और नक्सली दोनों के निशाने पर होते हैं.: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन नेता