जींदः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सोमवार रात को तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वो बीते 43 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. उनका बीपी 80/56 तक पहुंच गया था. एक घंटे तक उनकी स्थिति गंभीर बनी रही. हालांकि, एक घंटे बाद उनका बीपी सामान्य हुआ. ऐसे में अब सवाल उठता है कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कब कराया जाएगा.
डॉक्टरों ने हाथ-पैर मसलाःजगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब काफी गंभीर हो गई है. इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए. सोमवार की रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी. मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने काफी देर तक उनके हाथ-पैर मसले और फिर पानी पिलाया.
..और सतनाम वाहेगुरु का जाप हो गया शुरूः डल्लेवाल की तबीयत का पता चलते ही मौके पर मौजूद सभी किसान जाग गए. उन्होंने रात को ही डल्लेवाल की सेहत को लेकर सतनाम वाहेगुरु का जाप करना शुरू कर दिया था. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई हाई पावर कमेटी ने भी डल्लेवाल से मुलाकात की और उनसे अपील करते हुए कहा कि वो अस्पताल में भर्ती हो जाएं और अपना ट्रीटमेंट कराएं. लेकिन, डल्लेवाल ने कमेटी की बात मानने से इंकार कर दिया है.