कुरुक्षेत्र:किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में मंगलवार को एक मीटिंग हुई. इस दौरान गुरनाम चढूनी ने किसान आंदोलन पार्ट-2 को लेकर कहा कि आंदोलन कर रहे नेताओं ने साफ तौर से कहा है कि जो किसान नेता आंदोलन से बाहर हैं वो आंदोलन में किसी प्रकार की दखल अंदाजी ना करें. हमने मीटिंग कर दिल्ली जाने का फैसला लिया था लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों ने 3 तारीख को यह फैसला लिया कि हरियाणा और पंजाब के किसानों को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान दिल्ली अपने-अपने तरीके से कूच करें इसलिए हमने दिल्ली जाने के फैसले को रोक दिया.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हम आंदोलन कर रहे किसानों के साथ हैं और अगर उन लोगों की तरफ से कोई कॉल आती है तो हमारी तरफ से कोर कमेटी का गठन किया गया है, जो आंदोलन को लेकर आगे के फैसले लेगी. किसान आंदोलन से संबंधित कुछ किसान नेताओं को जींद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उसके ऊपर उन्होंने कहा कि हम उनकी रिहाई के लिए लड़ाई लड़ेंगे. इसके लिए 7 मार्च को जींद एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आंदोलन को तेज करने के लिए हमने आंदोलन कर रहे किसानों से मुलाकात की थी और उनके सामने सभी संगठनों को एक साथ लेकर लड़ाई लड़ने का प्रस्ताव रखा था लेकिन अभी तक उन्हें उसे पर कोई संदेश नहीं मिला. आंदोलन कर रहे किसान जो भी कॉल देंगे हम उसका बाहर से समर्थन करेंगे.