उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, शव ट्यूबवेल में फेंका - LUCKNOW LATEST NEWS

पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी.

farmer guarding his fields murdered in lucknow latest crime police news.
लखनऊ में किसान की हत्या. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 9:54 AM IST

लखनऊ: निगोहां थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या कर दी गई. कातिल किसान का शव ट्यूबवेल में फेंक कर फरार हो गए. किसान फसल देखने की बात कहकर घर से निकला था, जो बाद नहीं लौटा. लोगों ने सुबह शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, रामपुर गांव में 45 वर्षीय रामू किसान था. गुरुवार रात घर से खाना लेकर खेतों की रखवाली करने के लिए वह गया था. सुबह नौ बजे तक वह घर नहीं लौटा तो भतीजा करन तलाश के लिए निकला. भतीजे ने इधर उधर खोजबीन की और रामू का मोबाइल फोन मिलाया तो स्विच आफ मिला. उसे ट्यूबवेल का दरवाजा बाहर से बंद मिला. इसके बाद भतीजे ने पुलिस को सूचना दी.


मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्यूबवेल का दरवाजा खुलवाया. पुलिस ने देखा रामू का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, इंस्पेक्टर अनुज तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. शव को बाहर निकाला. रामू का मोबाइल नहीं मिला. इस पर फोरेंसिक की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए और जांच के लिए भेज दिए. बताया कि मृतक के परिवार में मां व भाई है. पत्नी से विवाद चल रहा है. रामू कोर्ट में केस जीत चुका था.

वृद्धा का इकलौता सहारा था मृतकःरामू बूढ़ी मां का एकलौता सहारा था. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद दो बेटे पत्नी के साथ रहते हैं और बेटी रामू के पास रहती थी. पिछले एक माह से छोटा बेटा दुर्गेश रामू के साथ रह रहा था. एसीपी मोहनलालगंज ने बताया कि मोबाइल की तलाश के लिए सर्विलांस टीम लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के हाथ पैर की अंगुलियां झुलसी हुई थीं. दाहिने पैर की चप्पल जली हुई थी. वहीं, बोरवेल के खड्डे में पुआल के जलाए जाने के अंश मिले हैं. पुलिस के मुताबिक हत्यारों की तलाश की जा रही है. वहीं, एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हत्या की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details