किसान की पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप. लखीमपुर खीरी: नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव में खेत की रखवाली करने गया किसान सुबह मृत मिला. परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी. लेकिन, पुलिस ने इसे हत्या न मानते हुए जानवर के हमले की शिकायत दर्ज की है.
किसान की पत्नी ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10:00 बजे वह घर से खाना खाकर खेत की रखवाली करने के लिए गए थे. किसान की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आरोप है कि पुलिस ने हत्या की तहरीर को जबरदस्ती बदलवाकर जानवर के हमले की लिखवाई है. पुलिस मामला दबा रही है.
पुलिस का कहना है कि किसी जानवर ने हमला करके किसान शिव प्रसाद मिश्रा को मार डाला है. जबकि परिजनों का आरोप है कि वह चारपाई पर लेटे हुए थे. जब सुबह 6:00 बजे बड़े भाई खेत पहुंचे तो देखा चारपाई खड़ी है और चारपाई के नीचे डेड बॉडी जमीन पर पड़ी थी. चेहरे पर चोटों के निशान हैं.
ऐसा लग रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या की है. शिव प्रसाद के बड़े बेटे गौरव मिश्रा का दो महीने पहले निधन हुआ था. अब छोटा बेटा लकी व एक लड़की पारुल मिश्रा है. शिव प्रसाद मिश्रा की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि शरीर पर काफी चोट के निशान मिले हैं. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की है.
क्षेत्राधिकारी मितौली शेर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है. लेकिन, मैं इस समय अयोध्या ड्यूटी पर आया हूं. पूरी घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने बताया की घटना हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः ताजमहल पर लहराया मलेशिया का झंडा, वीडियो वायरल होने पर ASI ने मांगी सीआईएसएफ से रिपोर्ट