दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव निवासी श्रवण मिर्धा (32) की आज शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार श्रवण हंसडीहा रेलवे स्टेशन के समीप खेत में धान की रोपाई करने गया था. इसी बीच हल्की बारिश शुरू हुई और अचानक हुए वज्रपात से खेत पर ही श्रवण की मौत हो गई. वहीं, कुछ दूर पर धान की रोपाई कर रही महिला मजदूर तेतरी देवी, शिला देवी, अमृता देवी, लखी देवी और निशा मरांडी वज्रपात की झटके से झुलस कर घायल हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दी गई.
सूचना मिलने के तुरंत बाद मृतक और घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उधर, कुछ देर बाद हंसडीहा थाना के सब इंस्पेक्टर शिवजी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया. इधर, वज्रपात से झुलसे पांच महिला में से तेतरी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए बाहर ले जाया गया.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत