झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डोभा ने ली किसान की जान, अब तक कई लोगों की हो चुकी है मौत! - FARMER DIED

लोहरदगा में डोभा में गिरने और डूबने के कारण एक किसान की मौत हो गयी. इस साल अभी तक 5 की मौत ऐसे हुई है.

farmer died after drowning in pond in Lohardaga
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमा लोग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 9:39 PM IST

लोहरदगा: जिला में डोभा लगातार मौत का कारण बन रहा है. साल 2024 में पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. यहां बुधवार को भी डोभा में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. किसान के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना को लेकर किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले के जांच पड़ताल कर रही है.

फसल देखने गया था किसान

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी खक्सीटोली गांव की घटना में डोभा में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद कुड़ू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान चंद्रशेखर उरांव के रूप में हुई है जिनकी आयु 32 वर्ष थी और जो सुखदेव उरांव का पुत्र बताया जा रहा है. चंद्रशेखर उरांव के दो बच्चे हैं.

पुलिस ने घटना को लेकर परिजनों का बयान दर्ज किया

कुड़ू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो का कहना है कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया गया है. चंद्रशेखर उरांव एक किसान थावह अपने खेतों की ओर अपनी फसल को देखने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान पैर फिसलने से डोभा में गिर गया. जिससे पानी में डूबने से चंद्रशेखर उरांव की मौत हो गई. काफी देर बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद डोभा से चंद्रशेखर को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. तब तक चंद्रशेखर की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में नहाने के दौरान डोभा में डूबने से 12 वर्षीय छात्रा की मौत

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें:दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता! डोभा से शव बरामद, शरीर पर कई जगह जले के निशान, गायब है एक आंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details