लोहरदगा: जिला में डोभा लगातार मौत का कारण बन रहा है. साल 2024 में पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. यहां बुधवार को भी डोभा में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. किसान के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना को लेकर किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले के जांच पड़ताल कर रही है.
फसल देखने गया था किसान
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी खक्सीटोली गांव की घटना में डोभा में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद कुड़ू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान चंद्रशेखर उरांव के रूप में हुई है जिनकी आयु 32 वर्ष थी और जो सुखदेव उरांव का पुत्र बताया जा रहा है. चंद्रशेखर उरांव के दो बच्चे हैं.
पुलिस ने घटना को लेकर परिजनों का बयान दर्ज किया