सहारनपुर: यूपी के जनपद सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके के कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान के बेटे ने बैंक कर्मचारियों पर जबरन वसूली करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान की मौत से आहत ग्रामीणों ने थाना गागलहेड़ी में बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया है. पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव रसूलपुर पापड़ेकी में बैंक के कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान ने एक बैंक से लोन लिया हुआ था. पिछले साल हुई अत्याधिक बारिश के चलते उसकी फसल बर्बाद हो गई थी, जिससे बेबस किसान बैंक का कर्ज नहीं चुका पा रहा था. परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को कुछ बैंक कर्मी उनके घर पहुंचे और कर्ज जमा करने का दबाव बनाया.
किसान ने अपनी लाचारी बताते हुए बैंक कर्मियों से कुछ समय मांगा. लेकिन, बैंक कर्मचारियों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके साथ अभद्रता की. घसीटते हुए कार तक ले गए, जिससे आहत होकर किसान ने आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.